Home सुपौल हथियार से लैश बदमाशों ने एक घर में किया लूटपाट, तीन जख्मी घटना के दौरान घर के तीन सदस्यों को बुरी तरह मारा पीटा गया

हथियार से लैश बदमाशों ने एक घर में किया लूटपाट, तीन जख्मी घटना के दौरान घर के तीन सदस्यों को बुरी तरह मारा पीटा गया

2 second read
Comments Off on हथियार से लैश बदमाशों ने एक घर में किया लूटपाट, तीन जख्मी घटना के दौरान घर के तीन सदस्यों को बुरी तरह मारा पीटा गया
0
20
file 2024 09 10T15 41 36 300x135 1

हथियार से लैश बदमाशों ने एक घर में किया लूटपाट, तीन जख्मी घटना के दौरान घर के तीन सदस्यों को बुरी तरह मारा पीटा गया

महिलाओं के छीने जेवर, जांच में जुटी पुलिस राघोपुर थाना क्षेत्र के हुलास पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 05 बेंगायपट्टी निवासी मो ऐयूब के घर में सोमवार की रात्रि दर्जनों की संख्या में आये हथियारबंद व नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना के बाद राघोपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि इस दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फूटेज भी हाथ लगा है.

 

जिस आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है. पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि सोमवार की रात्रि करीब साढ़े बारह बजे वे लोग खाना खाकर सोने चले गए थे. इसी दौरान दर्जनों की संख्या में हथियारबंद बदमाशों उनके घर को चारों तरफ से घेर लिया. साथ ही करीब एक दर्जन अपराधी उनके घर में घुसकर हवाई फायरिंग करते हुए उन्हें तथा उनकी पत्नी को लोहे के रॉड से मारने लगा. जिसके बाद हथियार के बल पर उनके बेटे पुतोहू का कमरा भी खुलवाया. परिवार के सभी लोगों को बंधक बना कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.

 

इस दौरान बदमाशों ने 60 हजार नगद सहित परिवार के सभी महिलाओं के कीमती जेवर उतार लिए. बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर भी किया. जिस कारण पड़ोस के लोग भयभीत होकर उन्हें बचाने नहीं आ सके. घटना के दौरान घर के तीन सदस्यों को बुरी तरह मारा पीटा गया. जिसे डायल 112 की पुलिस ने रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां फिलहाल तीनों इलाजरत हैं. जख्मी में गृहस्वामी 70 वर्षीय मो ऐयूब , 50 वर्षीय मो इसराइल और 50 वर्षीया गुलेशा खातून शामिल है. घटना की सूचना पर वीरपुर डीएसपी सुरेन्द्र कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर तहकीकात किया. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में हर बिंदु पर बारीकी से अनुसंधान कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा

 

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…