Home सहरसा Saharsa News : कैसे जायेंगे माता के द्वार, सड़क पर है गंदगी का अंबार

Saharsa News : कैसे जायेंगे माता के द्वार, सड़क पर है गंदगी का अंबार

6 second read
Comments Off on Saharsa News : कैसे जायेंगे माता के द्वार, सड़क पर है गंदगी का अंबार
0
32

Saharsa News : कैसे जायेंगे माता के द्वार, सड़क पर है गंदगी का अंबार

सहरसा जिले व शहर में नवरात्र को लेकर लोगों में उत्साह है, लेकिन सभी पूजा पंडालों के समीप व सड़कों पर गंदा पानी व कचरा ने उत्साह पर पानी फेर दिया है. लोगों ने नगर निगम से जल्द सफाई कराने की मांग की है.

Saharsa News : सहरसा. नवरात्र शुरू होने के बावजूद शहर में जगह-जगह कचरे का ढेर लगा है. लेकिन सफाई के प्रति नगर निगम उदासीन है. नवरात्र का पर्व स्वच्छता और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है. श्रद्धालु नवरात्र श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाते हैं. लेकिन शहर में सफाई की स्थिति इस उत्सव के दौरान भी बेहद चिंताजनक है. नगर निगम की उदासीनता के कारण शहर की सड़कों, गलियों और सार्वजनिक स्थलों पर जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है. इससे श्रद्धालुओं की भावना आहत हो रही है. परेशानी भी है

कचरे के ढेर से परेशान हैं शहरवासी

शहर के कई इलाकों में कचरे का ढेर कई दिनों से जस के तसपड़ा हुआ है. लोगों ने बताया कि नगर निगम द्वारा समय पर कचरा उठाने की व्यवस्था नहीं की जा रही है. इससे सड़कों पर कचरा जमा हो रहा है. नवरात्र जैसे पवित्र त्योहार के दौरान शहर में ऐसी अव्यवस्था से जनता में रोष है. लोग मंदिर और पंडालों में दर्शन के लिए जा रहे हैं. लेकिन जगह-जगह लगे कचरे के ढेर और उससे उठने वाली दुर्गंध से श्रद्धालु परेशान हैं. खासकर महिला श्रद्धालुओं में नगर निगम के रवैए से खासी नाराजगी है.

धार्मिक स्थलों के आसपास फैली है गंदगी

शहर के मंदिरों और दुर्गा पूजा पंडालों के आसपास भी कचरे के ढेर देखे जा सकता हैं. श्रद्धालुओं को यहां आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. शहर के कचहरी चौक, पंचवटी चौक, बड़ी दुर्गा मंदिर, प्रशांत सिनेमा रोड, पूरब बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के आसपास गंदगी का ढेर लगा हुआ है. लोगों ने बताया कि घर से मंदिर तक जाने में रास्ते में कचरा फैला रहता है. लोग पवित्रता के साथ मंदिर जाते हैं. लेकिन रास्ते में फैली गंदगी श्रद्धालुओं की पवित्रता को भंग कर देती है.

बाजार और गलियों में सफाई की कमी

शहर के मुख्य बाजार और रिहायशी इलाकों में भी सफाई की हालत बेहद खराब है. सब्जी मंडी, डीबी रोड, सुपर मार्केट, गांधी पथ, थाना चौक जैसे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में कचरे के ढेर लगा हुआ है. गली मुहल्लों की नियमित सफाई नहीं होती है. दुकानदारों व व्यापारियों का कहना है कि कचरे की इस समस्या के कारण उनके व्यापार पर भी असर पड़ रहा है. क्योंकि गंदगी के कारण ग्राहक बाजार में आने से कतरा रहे हैं. दुकानदारों ने कई बार नगर निगम से शिकायत की है. लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

सड़क पर बहता है नाले का गंदा पानी

नवरात्र को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है. लेकिन गली मुहल्लों व दुर्गा मंदिर के पंडाल तक जाने वाली सड़कों पर बह रहे नाले का गंदा पानी श्रद्धालुओं के उत्साह पर पानी फेर दिया है. इस्लामिया चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, छठ घाट चौक, गांधी पथ में नाले का गंदा पानी बह रहा है. लेकिन नगर निगम के अधिकारी उदासीन बने हुए हैं. शहर के थाना चौक स्थित दुर्गा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सामंत कुमार रिंकू ने नगर निगम से साफ-सफाई का अनुरोध किया था कि मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए मंदिर आने जाने वाले सड़क की सफाई की जाये. इसके बावजूद नगर निगम के प्रतिनिधि व अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं. नगर निगम को चाहिए कि युद्ध स्तर पर शहर की सफाई करवाये, ताकि पवित्रता अक्षुण्णरहे.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

क्यों इच्छा मृत्यु मांग रहे हैं बाहुबली विधायक रीतलाल यादव? पटना कोर्ट में की यह मांग

बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट में मांगी इच्छा मृत्यु, कहा- केस पर केस लादा जा रहा है…