
Shivdeep Lande: शिवदीप लांडे के नाम बन गया एक खराब रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बिहार के पहले IPS अधिकारी बने
Shivdeep Lande Transfer आईजी पद से इस्तीफे के बाद भी आईपीएस शिवदीप लांडे चर्चा में बने हुए हैं। इस्तीफा स्वीकार करने पहले नीतीश सरकार ने उनका तबादला कर दिया। ऐसे में वह पूर्णिया के आईजी के रूप में काफी कम दिन तक सेवा दे सके। शिवदीप लांडे को सख्त और तेज तर्रार अधिकारी माना जाता है लेकिन अब उनके नाम एक खराब रिकॉर्ड बन गया।
पूर्णिया। बिहार सरकार ने शिवदीप लांड का तबादला कर दिया है। ऐसे में वह अब आईजी प्रशिक्षण (पटना का पद संभालेंगे। हालांकि, उन्होंने तबादले से पहले ही बिहार सरकार को अपना इस्तीफा भेज दिया है। इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं हुआ है। इन सब के बीच जाते-जाते शिवदीप लांडे के साथ एक खराब रिकॉर्ड भी जुड़ गया। तो आइए बताते हैं आखिर क्यों बना यह खराब रिकॉर्ड।
पूर्णिया के आईजी के रूप में मात्र 33 दिन की दी सेवा, रिकॉर्ड हुआ खराब
सिंघम व सुपरकॉप जैसे उपनाम से जाने वाले पूर्णिया परिक्षेत्र के आइजी शिवदीप वामनराव लांडे की पदस्थापना व तबादले में महज 33 दिन का ही फासला रहा। वे अब पूर्णिया परिक्षेत्र के सबसे कम दिन वाले आईजी बन गए हैं।