Home खास खबर फ्लाइट्स और ट्रेनों में बम की धमकी देने वाला शख्स कौन? जिसने PMO को भेजे थे 100 मेल

फ्लाइट्स और ट्रेनों में बम की धमकी देने वाला शख्स कौन? जिसने PMO को भेजे थे 100 मेल

6 second read
Comments Off on फ्लाइट्स और ट्रेनों में बम की धमकी देने वाला शख्स कौन? जिसने PMO को भेजे थे 100 मेल
0
14
indecency with airhostess flight coming from srinagar to lucknow accused arrested at amritsar airpor 1658585084

फ्लाइट्स और ट्रेनों में बम की धमकी देने वाला शख्स कौन? जिसने PMO को भेजे थे 100 मेल

Flights-Train Bomb Threat : फ्लाइट्स और ट्रेनों को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच आरोपी से पूछताछ कर रही है और पता लगा रही है कि उसने ऐसा क्यों किया?

Flights-Train Bomb Threat : देश में 14 से 29 अक्टूबर के बीच एयरलाइंस की 500 से अधिक फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। ये धमकी कौन दे रहा था, इस उलझन में जांच एजेंसियां जुटी थीं। इस मामले में पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार किया है, जो आतंकवाद पर किताब लिख चुका है। आइए जानते हैं कि क्या था शख्स का मकसद?

फ्लाइट्स और ट्रेनों में बम की धमकी देने वाला शख्स कौन?

नागपुर पुलिस ने महाराष्ट्र के माओवाद प्रभावित गोंदिया जिले के 35 वर्षीय निवासी जगदीश उइके को गिरफ्तार किया। उइके खुद को लेखक बताया है और वह आतंकवाद पर लिखता है। इससे पहले भी साल 2021 में उसे गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

जानें क्या लगा है आरोप?

जगदीश उइके पर प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO), टॉप सरकारी अफसरों, उड़ानों और ट्रेनों में बम की धमकी देने के लिए 354 फर्जी ईमेल भेजने का आरोप है। आरोपी ने जनवरी से लेकर अबतक पीएमओ और अन्य अधिकारियों को करीब 100 बार ईमेल किया था, जिसमें आतंकवाद पर उसकी किताब ‘आतंकवाद- एक तूफानी राक्षस’ के लिए सपोर्ट मांगा था।

किताब प्रकाशित करने का बना रहा था दबाव

पुलिस कमिश्नर रविंदर सिंघल ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि वह बार-बार ईमेल के जरिए अपनी किताब प्रकाशित कराने के लिए पीएमओ और सरकारी अधिकारियों पर दबाव बना रहा था, लेकिन बाद में वह निराश होकर फर्जी मेल भेजने लगा। उन्होंने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति से पहले भी दो बार पूछताछ की जा चुकी है। एक बार उससे आपत्तिजनक ईमेल भेजने और दूसरी बार नौकरी के इच्छुक लोगों के पीएमओ से नजदीकी होने की शिकायत पर पूछताछ की गई। हालांकि, मुंबई पुलिस की साइबर क्राइम ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था।

फडणवीस को भी भेजा था मेला

उइके ने हाल ही में किए गए ईमेल में कथित तौर पर देश में स्लीपर सेल गतिविधि की चेतावनी जारी की। पुलिस उसके उपकरणों और किसी भी साइबर कैफे टर्मिनल की जांच कर रही है, जिसका उसने ईमेल भेजने के लिए इस्तेमाल किया हो। साथ ही आरोपी के कॉल डिटेल रिकॉर्ड और लैपटॉप भी स्कैन किए जा रहे हैं। उसके बैंक खातों की डिटेल्स खंगाली जा रही है। पुलिस ने उसके जीमेल अकाउंट के भेजे गए सेंड फोल्डर में 354 ईमेल चिह्नित किए हैं। उसने पिछले महीने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को एक भी मेल भेजा था।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

एक ही ट्रेन में असली और नकली TTE बागमती एक्सप्रेस में यात्रियों से अवैध वसूली करता शिक्षक रंगे हाथों पकड़ा गया

बिहार फर्जी TTE मामला एक बार फिर रेल यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता का उदाहरण बन गया है। …