Home खास खबर सलमान-शाहरुख का बाबा सिद्दीकी की फैमिली के साथ कैसा रिश्ता? Zeeshan Siddique ने किया खुलासा

सलमान-शाहरुख का बाबा सिद्दीकी की फैमिली के साथ कैसा रिश्ता? Zeeshan Siddique ने किया खुलासा

6 second read
Comments Off on सलमान-शाहरुख का बाबा सिद्दीकी की फैमिली के साथ कैसा रिश्ता? Zeeshan Siddique ने किया खुलासा
0
7

सलमान-शाहरुख का बाबा सिद्दीकी की फैमिली के साथ कैसा रिश्ता? Zeeshan Siddique ने किया खुलासा

Zeeshan Siddique: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही उनके बेटे जीशान सिद्दीकी अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही मे जीशान ने शाहरुख खान और सलमान खान संग रिश्ते पर बात की है।

Zeeshan Siddique: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही उनका बेटा जीशान सिद्दीकी चर्चा में बने हुए हैं। हर रोज जीशान किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में भी आ जाते हैं। बाबा सिद्दीकी और बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान और सलमान खान संग रिश्ते पर भी अब जीशान ने रिएक्ट किया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

जीशान सिद्दीकी ने किया रिवील

दरअसल, हाल ही में द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में जीशान ने सलमान और शाहरुख संग रिश्ते पर बात की है। इस दौरान जीशान ने कहा कि सलमान और शाहरुख खान दोनों ही उनके फैमिली फ्रेंड हैं। जीशान ने कहा कि सलमान खान ना सिर्फ फैमिली फ्रेंड बल्कि उससे भी कहीं ज्यादा हैं। सलमान खान उनके परिवार के बेहद करीब हैं।

शाहरुख खान संग रिश्ते पर बोले जीशान

जीशान ने कहा कि बाबा सिद्दीकी के साथ बचपन से उनकी पुरानी दोस्ती की वजह से वो बिल्कुल परिवार की तरह हैं। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान उनके करीबी फैमिली फ्रेंड हैं, तो सलमान खान को जीशान चाचा मानते हैं। जीशान ने बताया कि वो सलमान खान को चाचा मानते हैं, लेकिन अजीब ना लगे इसलिए वो उन्हें भाई कहना पसंद करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान जीशान ने ये भी बताया कि जबसे उनके पिता का निधन हुआ है, तबसे ही वो हर एक या दो दिन में सलमान खान से बात करते हैं।

 सलमान खान के बेहद करीब थे बाबा 

गौरतलब है कि सलमान खान भी बाबा सिद्दीकी को बेहद मानते थे। जैसे ही भाईजान को बाबा पर फायरिंग की खबर मिली थी वैसे ही वो बिग बॉस का सेट छोड़कर उनसे मिलने के लिए निकल गए थे। हालांकि, सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने सलमान को बाबा से मिलने के लिए मना कर दिया था, लेकिन फिर भी सलमान खान, बाबा से मिलने के लिए पहुंचे थे।

टाइट सिक्योरिटी में सलमान खान

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद ये मामला गरमाता गया। इतना ही नहीं बल्कि इतने गर्म माहौल में भी सलमान था और उनका पूरा परिवार बाबा के घर गया था। सोशल मीडिया पर इस दौरान के तमाम फोटोज और वीडियो सामने आए थे, जिसमें सलमान खान के आस-पास बेहद सिक्योरिटी नजर आई थी। बता दें कि सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई समय-समय पर अपनी दुश्मनी को लेकर चर्चा में आते रहते हैं।

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

ड्रोन हादसे में बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, मंच से भाषण के दौरान मचा हड़कंप

पटना, बिहार:रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘वक्फ बचाओ संविधान बचाओ’ सम्मेलन के द…