Home खास खबर बिहार BJP नेता की हार्ट अटैक से मौत, 1 दिन पहले MLC चुनाव के लिए किया था निर्दलीय नामांकन

बिहार BJP नेता की हार्ट अटैक से मौत, 1 दिन पहले MLC चुनाव के लिए किया था निर्दलीय नामांकन

7 second read
Comments Off on बिहार BJP नेता की हार्ट अटैक से मौत, 1 दिन पहले MLC चुनाव के लिए किया था निर्दलीय नामांकन
0
26
Bihar BJP MLC Candidate Die in Muzaffarpur

बिहार BJP नेता की हार्ट अटैक से मौत, 1 दिन पहले MLC चुनाव के लिए किया था निर्दलीय नामांकन

Bihar News: बिहार के बीजेपी नेता और एमएलसी उम्मीदवार राजेश कुमार रोशन की हार्ट अटैक मौत हो गई।

Bihar BJP MLC Candidate Die in Muzaffarpur: बिहार के बीजेपी नेता और निर्दलीय एमएलसी उम्मीदवार राजेश कुमार रोशन की हार्ट अटै से मौत हो गई। उन्होंने तिरहुत सीट से शुक्रवार को स्नातक उम्मीदवार के तौर पर निर्दलीय नामांकन किया था। बता दें कि राजेश कुमार को सुबह 5 बजे घर पर दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद परिजन उन्हें लेकर हाॅस्पिटल जा रहे थे, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

वे काफी समय से इस सीट पर अपनी दावेदारी कर रहे थे, लेकिन गठबंधन समझौते के तहत सीट जेडीयू के कोटे में चली गई, इसके बाद उन्होंने शुक्रवार को निर्दलीय नामांकन किया था।

भूमिहार वोटर्स के बीच थी अलग पहचान

भूमिहार पृष्ठभूमि से आने वाले राजेश कुमार रोशन बीजेपी के नेता थे। वे स्वामी सहजानंद सरस्वती विचार मंच चलाते हैं। भूमिहार वोटर्स के बीच उनकी अलग पहचान है। बता दें कि तिरहुत एनडीए का मजबूत गढ़ है। इससे पहले इस सीट पर देवेश चंद्र ठाकुर का कब्जा था। पिछले 22 सालों से इस सीट पर जेडीयू का कब्जा था। ऐसे में इस बार एनडीए की ओर से यहां अभिषेक झा कैंडिडेट हैं। इसके अलावा राजद ने वैश्व समुदाय से आने वाले गोपी किशन और जन सुराज ने डाॅ. विनायक गौतम को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से मुख्य पार्टियों के अलावा 6 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन दाखिल किया है।

यह सीट देवेश चंद्र ठाकुर के सांसद बनने के बाद खाली हुई है। यहां 5 दिसंबर को चुनाव होना है। वहीं नामांकन के लिए कल आखिरी दिन है। उपचुनाव के लिए मुजफ्फरपुर,वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर के एक लाख 58 हजार 828 स्नातक मतदाता वोट करेंगे

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बिहार में नक्सलियों को बड़ा झटका! बछेड़वा पहाड़ से हथियार और कारतूस बरामद

गया में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता बिहार में नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। गया जिल…