Home खास खबर Delhi Katra Expressway: वैष्णो देवी के भक्तों के लिए गुड न्यूज, जानें नए एक्सप्रेसवे पर कितना लगेगा टोल टैक्स?

Delhi Katra Expressway: वैष्णो देवी के भक्तों के लिए गुड न्यूज, जानें नए एक्सप्रेसवे पर कितना लगेगा टोल टैक्स?

18 second read
Comments Off on Delhi Katra Expressway: वैष्णो देवी के भक्तों के लिए गुड न्यूज, जानें नए एक्सप्रेसवे पर कितना लगेगा टोल टैक्स?
0
36

Delhi Katra Expressway: वैष्णो देवी के भक्तों के लिए गुड न्यूज, जानें नए एक्सप्रेसवे पर कितना लगेगा टोल टैक्स?

Delhi Amritsar Katra Expressway: हरियाणा में दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे शुरू हो गया है। इस पर बने टोल बैरियर पर वसूले जाने वाले टोल टैक्स की दरें भी जारी हो गई हैं। आइए जानते हैं कि हरियाणा से गुजरने वाले एक्सप्रेसवे पर लोगों को कितना टोल टैक्स देना होगा?

Delhi Katra Expressway Haryana Section Opened: मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए गुड न्यूज है। दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे अब हरियाणा में भी चालू हो गया है। लोग अब हरियाणा से होते हुए भी जम्मू कश्मीर जा सकेंगे। वहीं एक्सप्रेसवे पर हरियाणा में पड़ने वाले टोल बैरियर पर वसूले जाने वाले टोल टैक्स की दरें भी जारी कर दी गई है।

वहीं जब एक्सप्रेसवे पूरी तरह से चालू हो जाएगा तो इससे लोगों को फायदा होगा, क्योंकि यह एक्सप्रेसवे कटरा और वैष्णो देवी मंदिर तक पहुंचने का सबसे आसान रास्ता होगा। हरियाणा में दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा नवंबर 2024 में ही जनता के लिए चालू हो गया था, लेकिन टोल की दरें अब लागू की गई हैं।

एक्सप्रेसवे के बारे में खास बातें

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे की लंबाई 669 किलोमीटर है और यह 4 लेन एक्सप्रेसवे है। यह दिल्ली को जम्मू कश्मीर और मां वैष्णो देवी तीर्थस्थल से सीधे जोड़ेगा और यह अमृतसर से होकर गुजरेगा। दिल्ली के पास बहादुरगढ़ सीमा से शुरू होकर एक्सप्रेसवे हरियाणा और पंजाब होते हुए जम्मू कश्मीर तक जाएगा। लोगों के लिए अब तक 135 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे खुल चुका है।

एक्सप्रेसवे के खोले गए हिस्सों में बने टोल बैरियर पर टोल की वसूली प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। हरियाणा में एक्सप्रेसवे कुंडली, मानेसर और पलवल से होते हुए पंजाब बॉर्डर तक जाएगा। पंजाब में करीब 261 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का निर्माणा होना बाकी है। वहीं एक्सप्रेसवे बनने के बाद वैष्णो देवी की यात्रा का समय 14 घंटे से घटकर 6 घंटे हो जाएगा। दिल्ली-अमृतसर की दूरी 405 किलोमीटर (252 मील) हो जाएगी और यात्रा 8 घंटे से घटकर 4 घंटे की होगी।

 

हरियाणा में एक्सप्रेसवे पर टोल दरें

हरियाणा में कुंडली-मानेसर-पलवल-कैथल में बने दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहनों को एकतरफा यात्रा के लिए 240 रुपये और दोनों तरफ की यात्रा के लिए 360 रुपये शुल्क देना होगा। लाइट वेट कमर्शियल व्हीकल्स को एक तरफ के 385 रुपये और दोनों तरफ के 580 रुपये देने होंगे।

डबल एक्सल वाली बसों और ट्रकों के लिए एक तरफ का किराया 805 रुपये और दोनों तरफ का किराया 1210 रुपये होगा। ट्रिपल एक्सल वाले वाहनों के लिए एक तरफ का शुल्क 880 रुपये और दोनों तरफ का शुल्क 1310 रुपये है। होगा।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

क्यों इच्छा मृत्यु मांग रहे हैं बाहुबली विधायक रीतलाल यादव? पटना कोर्ट में की यह मांग

बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट में मांगी इच्छा मृत्यु, कहा- केस पर केस लादा जा रहा है…