Home खास खबर दिल्ली में 4 करोड़ का हीरा लूटकर बिहार में छिपा था, पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार – DELHI ROBBERY CASE

दिल्ली में 4 करोड़ का हीरा लूटकर बिहार में छिपा था, पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार – DELHI ROBBERY CASE

1 second read
Comments Off on दिल्ली में 4 करोड़ का हीरा लूटकर बिहार में छिपा था, पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार – DELHI ROBBERY CASE
0
22

दिल्ली में 4 करोड़ का हीरा लूटकर बिहार में छिपा था, पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार

दिल्ली में डकैती मामले में दिल्ली और बिहार पुलिस ने मिलकर बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने दो आरोपी को बांका से गिरफ्तार किया है.

बांका: दिल्ली में डकैती मामले में बड़ा खुलासा हुआ. डकैती का तार बिहार से जुड़ा था. दिल्ली और बिहार पुलिस ने मिलकर दो आरोपी को बांका से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान कटोरिया थाना क्षेत्र के बलियमारा निवासी महेंद्र यादव और बेरमो गांव के गुड्डू ठाकुर के रूप में हुई है. दोनों को वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया.

नौकरों के साथ बनाया था प्लान: दरअसल, डकैती की घटना 17 दिसंबर की है. दरअसल, दिल्ली के मॉडल थाना क्षेत्र के सेक्टर 5 के विजय नागपाल के घर जो नौकर काम करता है. वह इसी दो आरोपियों का दोस्त है. नौकर को पहले पता था कि उसके मालिक के पास काफी धन संपत्ति है. आरोपियों ने नौकर दोस्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया.

बंधक बनाकर लूटपाट: 17 सितंबर विजय नागपाल घर में नहीं थे. इसी दौरान दोनों आरोपी और नौकरों ने मिलकर महिलाओं को बंधक बना लिया. चाकू का भय दिखाकर सोना-चांदी, हीरे और नकद रुपये लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बिहार का बांका जिला आ गया. यहीं छिपकर रह रहा था. पुलिस के मुताबिक लूटे गए चीजों में 4 करोड़ के करीब हीरा, सोना के आभूषण और करीब साढ़े तीन लाख रुपये नकद है.

लोकेशन के आधार पर कार्रवाई: पुलिस ने लूट के सारे गहने और नकद रुपये बरामद कर ली है. इस सम्बंध में बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को कानूनी कार्रवाई के बाद दिल्ली ले जाया जा रहा है. एसडीपीओ ने बताया दि दिल्ली पुलिस ने लोकेशन के आधार पर पहुंची और कार्रवाई की.

“दो अभियुक्तों से मिली जानकारी के आधार पर बांका जिले के उक्त दोनों अभियुक्तों की तलाशी में जुटी थी. सोमवार को लोकेशन मिलने पर सुईया थाना के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी क्रम में एक वाहन से कूदकर महेंद्र यादव और गुड्डू ठाकुर भागने लगे. जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया. उन दोनों के पास से लूट के जेवरात और रुपये बरामद हुए. दिल्ली पुलिस दोनों को दिल्ली ले गई” -राजकिशोर कुमार, बेलहर एसडीपीओ

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

क्यों इच्छा मृत्यु मांग रहे हैं बाहुबली विधायक रीतलाल यादव? पटना कोर्ट में की यह मांग

बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट में मांगी इच्छा मृत्यु, कहा- केस पर केस लादा जा रहा है…