Home खास खबर Pune Double Murder: ड्रम में मिले 2 बहनों के शव, शेफ पर किडनैप-रेप और हत्या के आरोप?

Pune Double Murder: ड्रम में मिले 2 बहनों के शव, शेफ पर किडनैप-रेप और हत्या के आरोप?

10 second read
Comments Off on Pune Double Murder: ड्रम में मिले 2 बहनों के शव, शेफ पर किडनैप-रेप और हत्या के आरोप?
0
11

Pune Double Murder: ड्रम में मिले 2 बहनों के शव, शेफ पर किडनैप-रेप और हत्या के आरोप?

Pune 2 Minor Sister Murder Case: पुणे के राजगुरु नगर शहर में 2 मासूम सगी बहनों की लाश घर के पास एक बिल्डिंग में रखे ड्रम के अंदर मिली है।

Pune 2 Minor Sister Murder Case: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सटे पुणे से अपहरण, दुष्कर्म की कोशिश और हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार की 2 मासूम सगी बहनों की लाश घर के पास एक बिल्डिंग में रखे ड्रम के अंदर मिली है। अपनी दोनों बच्चियों की लाश देख परिवार में चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों नाबालिग लड़कियों के शव को पोस्टमार्टम ससून अस्पताल भेज दिया है। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कि दोनों बहनों का कत्ल एक शेफ ने किया है, जो उनके घर के ऊपर ही रहता है।

ड्रम में दोनों बहनों की लाश

यह मामला पुणे के राजगुरु नगर शहर के पास का है। यहां कल दोपहर घर के पास खेलते समय अचानक ही 8 और 9 साल की दो सगी बहनें लापता हो गईं। परिवार के लोगों ने दोनों लड़कियों की आसपास खूब तलाश की। तलाश करते हुए परिवार को रात में घर के पास एक इमारत में रखे ड्रम में दोनों बच्चियों की लाश मिली। पुलिस ने दोनों लड़कियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए ससून अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि पीड़ित परिवार के घर के ऊपर रहने वाले शेफ ने ही इन बहनों की हत्या की है।

दुष्कर्म करने की कोशिश

पुलिस ने बताया कि शेफ ने पहले दोनों बहनों को बहला-फुसला के अपने घर ले गया। यहां उसने एक बहन के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की, लेकिन उस वक्त उसने विरोध किया और चिल्लाने की कोशिश की। अब पकड़े जाने के डर से शेफ ने एक बहन की जान ले ली। फिर डर की वजह से शेफ ने उसी तरह दूसरी बहन की भी जान ले ली। इसके बाद शवों को ठिकाने लगाने के लिए घर के पास वाली बिल्डिंग के पास एक ड्रम में रख दिया।

आरोपी शेफ गिरफ्तार

राजगुरु नगर पुलिस ने शुरुआत में अपहरण का मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान यह चौंकाने वाली घटना सामने आई। इस मामले में आरोपी शेफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। बहनों के शव पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए पुणे के ससून अस्पताल में हैं। यह रिपोर्ट स्पष्ट करेगी कि वास्तव में क्या हुआ था।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

सहरसा का ऐतिहासिक सफर: मिथिला की धरती से आधुनिक विकास की ओर

सहरसा का ऐतिहासिक सफर: मिथिला की धरती से आधुनिक विकास की ओर सहरसा, बिहार | 4 मई 2025ब्यूरो…