Home सहरसा फोन पे पर रिश्वत वसूलने वाले कार्यपालक सहायक के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा

फोन पे पर रिश्वत वसूलने वाले कार्यपालक सहायक के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा

1 second read
Comments Off on फोन पे पर रिश्वत वसूलने वाले कार्यपालक सहायक के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा
0
14
file 2025 01 09T13 11 57 300x356 1

फोन पे पर रिश्वत वसूलने वाले कार्यपालक सहायक के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा

फोन पे पर रिश्वत वसूलने वाले कार्यपालक सहायक के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा

प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने पर मामला हुआ था उजागर जांच रिपोर्ट में सीओ ने की रिश्वत वसूली के सत्यता की पुष्टि 6 माह बाद रिश्वतखोर कार्यपालक सहायक के विरुद्ध सीओ ने कार्रवाई का लिया निर्णय प्रभात खबर इंपैक्ट नवहट्टा. अंचल कार्यालय के आरटीपीएस कर्मी कार्यपालक सहायक कपिल देव राम द्वारा जातीय आवासीय आय बनाने के नाम पर ऑनलाइन रिश्वतखोरी करने के मामले में अंचल अधिकारी मोनी बहन ने जांच के बाद अनुशासनिक कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र समर्पित कर दिया है. जिलाधिकारी को किए समर्पित पत्र में सीओ ने कहा कि अंचल क्षेत्र के बकुनिया पंचायत के झरवा निवासी राजकुमार द्वारा कार्यपालक सहायक आरटीपीएस कर्मी कपिल देव राम के फोन पे पर रिश्वत दिया गया है.

 

परिवादी राजकुमार को कार्यालय पत्र के माध्यम से नोटिस देकर कार्यालय वेश्म में बुलाया गया. जहां राजकुमार ने ऑनलाइन रिश्वत लेने का आरोप सहित साक्ष्य प्रस्तुत किया. जिसका कार्यालय से मिलान किया गया. जिसमें कपिल देव राम द्वारा जातीय, आवासीय, आय में रिश्वत लेने का मामला सत्य पाया गया. वहीं जब आरटीपीएस कर्मी कपिल देव राम से स्पष्टीकरण मांगा गया तो जवाब भी संतोषजनक नहीं पाया गया. परिवादी राजकुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश के बावजूद जब कार्यवाई नहीं हुई तो लोक शिक़ायत में परिवाद दायर करना पड़ा.

 

लोक शिकायत से हुए चार नोटिस के बाद सीओ द्वारा पत्र प्रेषित कर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी से अनुशंसा की गयी. जिलाधिकारी से मांग है कि शीघ्र कार्यपालक सहायक कपिल देव राम के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए सेवा से बर्खास्त किया जाये. बतातें चलें कि 30 जुलाई 2024 को प्रभात खबर में प्रकाशित खबर राजस्व मंत्री जी, आपके प्रभार के जिले में अंचल कर्मी खुलेआम ऑनलाइन वसूल करते हैं रिश्वत के आलोक में जिलाधिकारी ने पत्र प्रेषित कर सीओ को कार्यवाई का निर्देश दिया था.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…