बिहार में कब्रिस्तान से शवों के सिर गायब, 6 महीने पहले दफनाई नानी का भी सिर्फ धड़ मिला
Bhagalpur Beheading Dead Body From Grave: बिहार के भागलपुर में कोई कब्रिस्तान में कब्रों से शवों के सिर काटकर ले जा रहा है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। वहीं पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।
Bhagalpur Beheading Dead Body From Grave: बिहार के भागलपुर जिले में कब्रिस्तान में शव का सिर गायब हो रहे हैं। कई कब्रों में दफनाए गए शवों के सिर गायब हैं। ग्रामीणों को कब्रिस्तान में कब्रें खुदी हुई मिलीं। उनके अंदर गाड़े गए शवों के सिर नहीं हैं, लेकिन धड़ बाकी है। कब्रिस्तान में शव के सिर काटकर ले जाने की बात पूरे क्षेत्र में जंगल में आग की तरह फैल गई है। ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की शिकायत दी है, लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
5 लाशों के सिर गायब
हैरतंगेज मामला जिले के सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के फाजीलपुर सकरामा पंचायत के असरफनगर गांव के कब्रिस्तान का है। वहीं घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कब्र से शवों के सिर काटकर ले जाने की यह 5वीं घटना है। इस घटना को कौन अंजाम दे रहा है? अभी तक इसका पता नहीं चल सका है।
पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस को पहली घटना के बाद ही जानकारी दी गई थी, लेकिन पुलिस की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पिछले कई सालों से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। एक व्यक्ति ने बताया कि उसने करीब 6 महीने पहले अपनी नानी की लाश को दफनाया था, लेकिन अब उसकी नानी के शव का सिर भी गायब है।
ताजा मामला गत सोमवार रात का बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने दावा किया है कि पिछले 5 साल के अंदर मोहित मड़ड, बदरुजमा की मां, बीबी अकीमा, मुख्तार की सास, आशिक अली की पत्नी और मो. अली की पत्नी के मृत शरीर को दफनाया गया है। अब इन सभी के शवों से सिर गायब हैं।



