Home खास खबर जेडीयू ने प्रशांत किशोर को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम; बोले- जनता को सच बताओ वरना…

जेडीयू ने प्रशांत किशोर को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम; बोले- जनता को सच बताओ वरना…

14 second read
Comments Off on जेडीयू ने प्रशांत किशोर को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम; बोले- जनता को सच बताओ वरना…
0
18

जेडीयू ने प्रशांत किशोर को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम; बोले- जनता को सच बताओ वरना…

JDU Gave Prashant Kishor 72-hour Ultimatum: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले ही राजनीति गलियार में पार्टियों का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। अब जेडीयू ने प्रशांत किशोर को घेरते हुए उन्हें 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। जानें क्या है पूरा मामला…

JDU Gave Prashant Kishor 72-hour Ultimatum: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसका असर अब राजनीतिक गलियारों में भी देखने को मिल रहा है। राज्य की सियासी फिजां बदलने लगी है। बिहार की राजनीतिक पार्टियों के बीच अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। सभी पार्टियां एक-दूसरे को लेकर नए-नए खुलासे करने का दावा कर रही हैं। इसी बीच जेडीयू की तरफ से प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी जन सुराज को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है।

जेडीयू प्रवक्ता के बड़े आरोप

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कई तथ्यों के साथ यह खुलासा किया है। JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रशांत किशोर को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह राजनीति नहीं, बल्कि धंधा कर रहे हैं। उन्होंने प्रशांत किशोर पर गंभीर आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी में वित्तीय पारदर्शिता नहीं है। उन्होंने कहा कि जन सुराज वास्तव में ‘जन स्वराज’ नहीं, बल्कि ‘धन का राज’ है।

कहां से हो रही है फंडिंग

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने सवाल उठाते हुए कहा कि लोकतंत्र के नाम पर कंपनी राज बिहार को स्वीकार नहीं है। उन्होंने दावा किया कि जन सुराज को फंडिंग करने वाली संस्था ‘जॉय ऑफ गिविंग ग्लोबल फाउंडेशन ट्रस्ट’ है। इसका ऑफिस बेंगलुरु में है, लेकिन इस ट्रस्ट को पैसा कौन दे रहा है? इसका कोई हिसाब नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि प्रशांत किशोर अपनी पार्टी का अकाउंट नंबर सार्वजनिक करें, जिससे साफ हो सके कि पार्टी को फंडिंग कहां से की जा रही है।

72 घंटे का अल्टीमेटम

JDU प्रवक्ता ने यह भी कहा कि कोई भी कंपनी किसी राजनीतिक पार्टी को नहीं चला सकती। प्रशांत किशोर की पार्टी को कोई कॉरपोरेट फर्म चला रही है, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है। इस दौरान उन्होंने प्रशांत किशोर को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वो 72 घंटे के अंदर जनता के सामने अपनी पार्टी की फंडिंग से जुड़े सभी दस्तावेज सार्वजनिक करते हैं तो वो जनता के लिए राजनीति कर रहे हैं।

प्रशांत किशोर जनता को बताएं सच

इसके साथ ही जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि चैरिटी ट्रस्ट के जरिए राजनीतिक पार्टी को फंड देना कंपनी एक्ट का उल्लंघन है। उन्होंने प्रशांत किशोर को 9 फरवरी तक जवाब देने का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही कहा है कि अगर प्रशांत किशोर सच नहीं बताते हैं, तो वह खुद इस सच का खुलासा करेंगे। नीरज कुमार ने कहा कि यह खुलासा अभी पहला पार्ट है, जल्द ही पूरे सबूत जनता के सामने बाकी का सच रखा जाएगा।

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

SPECIAL REPORT | बिहार का गौरवशाली इतिहास: नवपाषाण युग से आधुनिक भारत तक की सभ्यता की कहानी

बिहार का इतिहास: नवपाषाण युग से मौर्य और गुप्त साम्राज्य तक — सभ्यता, संस्कृति और गौरव की …