Home खास खबर पटना में दिनदहाड़े फायरिंग, 4-5 थानों की पुलिस ने घेरकर 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार, देखें Video

पटना में दिनदहाड़े फायरिंग, 4-5 थानों की पुलिस ने घेरकर 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार, देखें Video

8 second read
Comments Off on पटना में दिनदहाड़े फायरिंग, 4-5 थानों की पुलिस ने घेरकर 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार, देखें Video
0
20

पटना में दिनदहाड़े फायरिंग, 4-5 थानों की पुलिस ने घेरकर 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार, देखें Video

Bihar Patna Encounter : बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को पुलिस और बदमाशों के बीच दिनदहाड़े एनकाउंटर हुआ। जिस घर में बदमाश छिपे हुए थे, उसे पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया। अंत में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

Bihar Patna Encounter : बिहार की राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां दिनदहाड़े फायरिंग हुई। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। एक घर में बदमाश छिपे हैं, जिसे 4-5 थानों की पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया है। एनकाउंटर को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर फायरिंग हुई।

पटना के कंकड़बाग इलाके में मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे फायरिंग हुई। एक घर के बाहर 4 अपराधियों ने गोलियां चलाईं। फायरिंग करने के बाद सभी अपराधी पास के ही एक घर में छिप गए। गोली किस के ऊपर चलाई गई, इसे लेकर अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है। सूचना मिलते ही एसटीएफ के साथ 4-5 थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई।

 

पुलिस ने बदमाशों को घेरा

जिस घर में बदमाश छिपे हुए हैं, उसे पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया है। बदमाश कंकड़बाग में रहने वाले उपेंद्र सिंह के घर छिपे हुए हैं। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) के साथ ही तमाम आला अफसर भी मौके पर हैं। पुलिस ने आसपास के लोगों से घरों में ही रहने की अपील की। लोगों ने अपने घरों के दरवाजे-खिड़की बंद कर लिए।

एनकाउंटर पर क्या बोले एसएसपी?

पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि चार राउंड फायरिंग हुई। घटना में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में कोई घायल नहीं हुआ। घर के अंदर मौजूद सभी नागरिक सुरक्षित हैं। हम फरार हुए कुछ गुंडों का भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। स्थिति सामान्य है। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं। हमें धर्मेंद्र नहीं मिला है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

क्यों इच्छा मृत्यु मांग रहे हैं बाहुबली विधायक रीतलाल यादव? पटना कोर्ट में की यह मांग

बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट में मांगी इच्छा मृत्यु, कहा- केस पर केस लादा जा रहा है…