Home कटिहार तीन वर्ष पूर्व प्रेम प्रसंग कर की थी शादी, पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर खेत में फेंका शव

तीन वर्ष पूर्व प्रेम प्रसंग कर की थी शादी, पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर खेत में फेंका शव

2 second read
Comments Off on तीन वर्ष पूर्व प्रेम प्रसंग कर की थी शादी, पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर खेत में फेंका शव
0
31
file 2025 03 06T16 10 31 300x169 1

तीन वर्ष पूर्व प्रेम प्रसंग कर की थी शादी, पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर खेत में फेंका शव

तीन वर्ष पूर्व प्रेम प्रसंग कर की थी शादी, पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर खेत में फेंका शव

युवक ने की थी प्रेम प्रसंग में शादी, अपने घर नहीं ले जाने पर कोर्ट में चल रहा था मामला – कोर्ट के निर्देश मिलने पर पत्नी को घर बुलाया और हत्या कर मक्का खेत में फेंक दिया शव समेली पोठिया थाना क्षेत्र के मलहरिया पंचायत के बखरी गांव निवासी सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव खैरा बहियार के मकई खेत में फेंक दिया. गुरूवार की दोपहर जब लोगों ने मक्का खेत में शव को देखा तो लोगों की भीड़ जुट गयी.

 

इस बीच पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मलहरिया पंचायत के बखरी गांव निवासी उपेंद्र महलदार का 24 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी की शादी तीन वर्ष पूर्व समेली के खैरा गांव निवासी नीरज कुमार के साथ हुई थी. दोनों ने प्रेम प्रसंग कर शादी की थी. शादी के बाद युवक काजल कुमारी को अपने घर ले जाना नहीं चाह रहा था. जिसके कारण मामला न्यायालय में चल रहा था. इसी बीच कोर्ट से आदेश प्राप्त हुआ कि पति नीरज कुमार अपनी पत्नी काजल कुमारी को घर लेकर जायेगा. पति नीरज ने अपनी पत्नी काजल को गुरुवार को फोन कर बुलाया की अपने घर ससुराल आ जाओ.

 

पत्नी काजल के पहुंचते ही पति और उनके परिजन ने मिलकर साड़ी को गले में लपेटकर हत्या कर खैरा बहियार के मकई खेत में फेंक दिया. मृतका काजल के पिता ने पोठिया पुलिस को सूचना दी कि मेरी बेटी को पति व ससुराल वालों ने हत्या कर खेत में फेंक दिया है. पोठिया पुलिस ने मौके पर महिला के पति नीरज को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ के क्रम में पति नीरज कुमार ने बताया की खैरा बहियार के बगल में मंडल ढाबा के पीछे मकई के खेत में पत्नी की हत्या कर फेंक दिया था. जहां पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया है. इधर घटना की पूरी मामले की छानबीन पुलिस कर रही है. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. जितनी जुबान उतनी बातें हो रही है. कहते हैं थानाध्यक्ष

 

पोठिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि मृतका की मां मीरा देवी के बयान पर पति सहित पांच लोगों के को नामजद हत्या का मामला दर्ज कराया है. जिसमें नामजद पति नीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

एक ही ट्रेन में असली और नकली TTE बागमती एक्सप्रेस में यात्रियों से अवैध वसूली करता शिक्षक रंगे हाथों पकड़ा गया

बिहार फर्जी TTE मामला एक बार फिर रेल यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता का उदाहरण बन गया है। …