Home पूर्णिया ‘बिहार में सिर्फ माफिया सुरक्षित’ मुंगेर ASI की हत्या पर बिफरे सांसद पप्पू यादव

‘बिहार में सिर्फ माफिया सुरक्षित’ मुंगेर ASI की हत्या पर बिफरे सांसद पप्पू यादव

8 second read
Comments Off on ‘बिहार में सिर्फ माफिया सुरक्षित’ मुंगेर ASI की हत्या पर बिफरे सांसद पप्पू यादव
0
19
jpeg 2625 119047867

‘बिहार में सिर्फ माफिया सुरक्षित’ मुंगेर ASI की हत्या पर बिफरे सांसद पप्पू यादव

Murder of ASI in Munger: बिहार के मुंगेर में हुए एएसआई की हत्या के बाद सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। कांग्रेस सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि बिहार में सिर्फ माफिया ही सुरक्षित हैं। आम आदमी नहीं। पप्पू यादव ने सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार की हत्या के बाद कई तरह के सवाल खड़े किए हैं। पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर हमला बोला है।

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शनिवार को मुंगेर में सहायक पुलिस निरीक्षक (एएसआई) संतोष कुमार की हत्या के बाद सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में आम आदमी नहीं माफिया, अपराधी सुरक्षित हैं, क्योंकि उन्हें संरक्षण दिया जाता है।

पत्रकारों से बातचीत

 

पप्पू यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ हो गए हैं, लेकिन सरकार तो चल रही है। जिस तरह बिहार में भ्रष्टाचार बढ़ा है और नेता भ्रष्टाचारियों को चुनाव लड़ने और जितवाने के लिए पार्टी ज्वाइन करवा रहे हैं, ऊपर से नीचे बिहार का एक ही हाल है। यहां के लोग भगवान भरोसे जिंदा हैं। यहां माफिया, वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और दलाल सुरक्षित हैं।

बिफरे पप्पू यादव

 

पुलिस को शुक्रवार रात सूचना मिली कि नंदलालपुर के पास दो पक्ष आपस में किसी बात को लेकर मारपीट कर रहे हैं। इसी सूचना पर 112 वाहन पर तैनात एएसआई संतोष कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। वह झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश कर ही रहे थे कि एक व्यक्ति ने तेज धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। घायल पुलिस अधिकारी संतोष कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। दो दिन पहले बिहार के अररिया जिले में पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन की ग्रामीणों के साथ हुई झड़प में मौत हो गई थी।

 

 

 

 

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…