Home अररिया बिहार व केंद्र की सरकार दलित व अकलियत विरोधी है : पशुपति पारस

बिहार व केंद्र की सरकार दलित व अकलियत विरोधी है : पशुपति पारस

6 second read
Comments Off on बिहार व केंद्र की सरकार दलित व अकलियत विरोधी है : पशुपति पारस
0
8
file 2025 04 07T00 42 40 scaled 1

बिहार व केंद्र की सरकार दलित व अकलियत विरोधी है : पशुपति पारस

रविवार को रानीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित कलावती छात्रावास में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति का महासम्मेलन आयोजित किया गया.

 

परवाहा (अररिया). रविवार को रानीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित कलावती छात्रावास में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति का महासम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रयाग पासवान ने की. इस कार्यकर्ता महासम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद सह राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि बिहार की वर्तमान सरकार गरीबों के लिये कुछ भी नहीं किया है. 20 वर्ष मुख्यमंत्री रहने के बाद भी बिहार को बीमारु राज्य बनाकर छोड़ दिया है.

 

बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज यह सवाल कर रही है कि 20 वर्ष में बेरोजगारी खत्म नहीं हुआ, प्राथमिक उपस्वास्थ केंद्र में डॉक्टर नहीं हैं, बिना रिश्वत का कोई काम नहीं हो रहा है. उन्होंने नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने की बात कही. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर मेडिकल बोर्ड के गठन की मांग की. मेडिकल बोर्ड में उनकी मानसिक स्थिति खराब होने की बात सामने आने पर उसे मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग बिहार की जनता से किया है.

 

चिराग पासवान पर भी जमकर बरसे. प्रिंस राज ने चिराग पासवान को घटिया मानसिकता व गरीब अकलियत विरोधी बताया, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार हर मामले में विफल है. साथ ही केंद्र की मोदी सरकार भी गरीब, अकलियत, दलित, महादलित विरोधी है. उन्होंने शराबबंदी कानून में संशोधन की मांग की. साथ ही बिहार से एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकने की बात मौजूद लोगों से कही. वहीं रानीगंज निवासी रंधीर पासवान, कालो पासवान ने रालोजपा की सदस्यता ग्रहण किया. मौके पर राजकुमार पासवान, गगन झा, महताब आलम, शक्ति माधव, अशोक पासवान, अब्दुल कलाम आदि ने भी संबोधित किया.

 

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मां खड्गेश्वरी महाकाली की पूजा कर देश के सुख-समृद्धि की कामना की अररिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने चैती नवरात्र के मौके पर रविवार को विश्व प्रसिद्ध खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर पहुंचकर मां काली की पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने मां खड्गेश्वरी महाकाली व बाबा खड्गेश्वरनाथ महादेव को जलाभिषेक कर देश की सुख समृद्धि की कामना किये.

 

वहीं मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को माला व चुनरी देकर आशीर्वाद दिये, उनके साथ दर्जनों राजनीति से जुड़े लोग मौजूद थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री पारस ने कहा कि मां खड्गेश्वरी महाकाली व नानू बाबा का दर्शन कर जीवन धन्य हो गया. नानू बाबा जैसे साधक का दर्शन कर आज धन्य हो गये. मौका मिला तो फिर दर्शन व पूजा करने आयेंगे.

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

Patna Airport: आज से चालू हुआ तीसरा एयरोब्रिज, यात्रियों को मिलेगा तेज और आरामदायक सफर

पटना:पटना एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए आज का दिन खास बन गया है। पटना एयरपोर्…