Home कटिहार कटिहार में कूड़े के ढेर से 77 किलो सोने-चांदी का मिला गहना, डेढ़ करोड़ के ज्वेलरी के साथ 7 गिरफ्तार – JEWELRY THIEF

कटिहार में कूड़े के ढेर से 77 किलो सोने-चांदी का मिला गहना, डेढ़ करोड़ के ज्वेलरी के साथ 7 गिरफ्तार – JEWELRY THIEF

3 second read
Comments Off on कटिहार में कूड़े के ढेर से 77 किलो सोने-चांदी का मिला गहना, डेढ़ करोड़ के ज्वेलरी के साथ 7 गिरफ्तार – JEWELRY THIEF
0
33
1200 675 23903975 thumbnail 16x9 katihar

बिहार में कूड़े के ढेर से 77 किलो सोने-चांदी का मिला गहना, डेढ़ करोड़ के ज्वेलरी के साथ 7 गिरफ्तार – JEWELRY THIEF

कटिहार में कूड़े के ढेर से 77 किलो चांदी और सोने का गहना बरामद किया गया. जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है. पढ़ें पूरी खबर

कटिहार: कटिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां पुलिस ने करोड़ों रुपये की ज्वेलरी किसी के घर से नहीं जबकि कूड़े से बरामद किया किया. पूरा मामला जिले के बारसोई थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपियों को मेडिकल टेस्ट के बाद जेल भेज दिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

कूड़े के ढेर पर मिला सोना चांदी: पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि 3 अप्रैल की रात बारसोई बाजार के जैन मंदिर रोड निवासी अमित कुमार जैन के घर छत का सरिया काटकर चोरों ने सेंधमारी की थी. इस दौरान 900 ग्राम सोना और 77 किलो चांदी चोरी हो गई थी. शिकायत मिलते ही थाने में मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू की गई. गुप्त सूचना के आधार पर रास चौक से दो संदिग्धों, श्याम सोनी और यासिर को पकड़ा गया.

दुकान में बेच देते थे चोरी के गहने: पूछताछ में दोनों ने चार अन्य साथियों के नाम बताए. उनकी निशानदेही पर बाकी आरोपियों अशरफुल, अकबर उर्फ सुकिया, फिरोज, वैभव अनिल पाटिल और समरूल हक को गिरफ्तार किया गया. जांच में पता चला कि आरोपी चोरी का माल दुकानों में बेचते या गिरवी रखते थे. वैभव अनिल पाटिल और अमित जैन की दुकानों में भी चोरी का सामान रखा गया था. वैभव पाटिल की निशानदेही पर 4.2 किलो अतिरिक्त चांदी बरामद की गई.

गैंग 3 महीने से एक्टिव था: एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अशरफुल, समरूल हक और अकबर उर्फ सुकिया के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. बारसोई पुलिस ने गुरुवार की रात गश्ती के दौरान एक संदिग्ध युवक को भागते हुए देखा. पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. उसकी निशानदेही पर इस मामले में पुलिस ने छह अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि ये गैंग पिछले 3 महीने से एक्टिव था.

करोड़ों रुपये के गहने के सात चोर गिरफ्तार

 

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

Sharad Pawar Political News: 84 साल की उम्र में भी सक्रिय, महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे बड़े रणनीतिकार बने हुए हैं शरद पवार

Sharad Pawar Political News को लेकर देशभर में लगातार चर्चा होती रहती है कि राष्ट्रवादी कां…