Home खास खबर बिहार में तो गजबे हो गया.. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी की गाड़ी ही चोर ले उड़े – OFFICER CAR STOLEN IN BUXAR

बिहार में तो गजबे हो गया.. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी की गाड़ी ही चोर ले उड़े – OFFICER CAR STOLEN IN BUXAR

8 second read
Comments Off on बिहार में तो गजबे हो गया.. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी की गाड़ी ही चोर ले उड़े – OFFICER CAR STOLEN IN BUXAR
0
41
1200 675 23919980 152 23919980 1744124834287

बिहार में तो गजबे हो गया.. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी की गाड़ी ही चोर ले उड़े – OFFICER CAR STOLEN IN BUXAR

बिहार में दुस्साहसिक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोरों ने अधिकारी की गाड़ी पर ही हाथ साफ कर दिया. पढ़ें खबर.

बक्सर : बिहार के चोरों ने बक्सर पुलिस की गश्ती की पोल खोल दी है. चोरों ने जिला भूअर्जन पदाधिकारी की ही गाड़ी की चोरी कर प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मचा दिया है. आनन-फानन में चालक के द्वारा औद्योगिक थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है.

भू-अर्जन पदाधिकारी की गाड़ी चोरी : मिली जानकारी के अनुसार, भोजपुर जिले के रहने वाले वाहन मालिक सोनू सिंह अपना स्कोर्पियो गाड़ी जिला भू-अर्जन कार्यालय में अनुबंध पर चलवा रहे थे. वाहन के चालक विनीत कुमार सिन्हा ने उक्त वाहन को देर रात अपने आवास के बाहर औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर में खड़ा किया था. सुबह जब नींद टूटी तो वाहन गायब थी. जिसकी लिखित शिकायत उसके द्वारा थाने में की गई है.

”जिला भूअर्जन पदाधिकारी की सरकारी गाड़ी की चोरी नहीं हुई है. निजी चालक के द्वारा निजी वाहन चोरी होने का एफआईआर दर्ज कराया गया है. चोरी की गई गाड़ी को सम्भवत: सरकारी कार्यालय में किराये पर लगाया गया था. जल्द ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी.”- संजय कुमार, औधोगिक थाना प्रभारी

क्या कहते हैं स्थानीय लोग? : वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो गांव में ‘भौकाल’ बनाने के लिए चालक प्रतिदिन हूटर बजाते हुए गाड़ी लाकर लगाता था. जिससे कि आसपास के लोगों पर दबाव बनाया जा सके. वाहन चोरी हुई है, ऐसा सुनने में आया है.

चोरों का दुस्साहस : वैसे जिला भू-अर्जन पदाधिकारी का बोर्ड लगे वाहन की चोरी होने की घटना से पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है. चोरों के इस दुस्साहस से पुलिस भी हैरान है. वैसे अधिकारी ने जल्द खुलासे की बात कर रहे हैं

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

एक ही ट्रेन में असली और नकली TTE बागमती एक्सप्रेस में यात्रियों से अवैध वसूली करता शिक्षक रंगे हाथों पकड़ा गया

बिहार फर्जी TTE मामला एक बार फिर रेल यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता का उदाहरण बन गया है। …