
गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा पटना, मोकामा में STF और अपराधियों में एनकाउंटर – PATNA ENCOUNTER
मोकामा-पंडारक में पुलिस और एसटीएफ में मुठभेड़ हुआ. दो नामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी.
पटना: मोकामा और पंडारक थाना क्षेत्र के टाल इलाके में पुलिस और एसटीएफ ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया. एनकाउंटर के दौरान दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इन दोनों अपराधियों को दो देसी रायफल, एक देसी कट्टा और दर्जनों राउंड कारतूस के साथ पकड़ा गया है.
दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार: पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधियों में बेगूसराय का अर्जुन राय और मोकामा के मेकरा का उमेश राय शामिल है. दोनों अपराधी लंबे समय से पुलिस के रडार पर थे और इनके खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. एएसपी राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों कुख्यात अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक सटीक योजना बनाई थी. ये दोनों अपराधी एक बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे.
घेराबंदी और मुठभेड़: सूचना मिलने के बाद एसटीएफ और पंडारक थाना की पुलिस ने मोकामा थाना के साथ मिलकर इनकी घेराबंदी की. जब पुलिस ने उन्हें घेर लिया, तो अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की और आखिरकार दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ जारी, अन्य गिरोह की भी हो सकती है पहचान: आगे एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों से फिलहाल पूछताछ जारी है. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इन दोनों के गिरोह का अन्य अपराधियों से भी कनेक्शन हो सकता है, जो क्षेत्र में अपराधों को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने उनके साथियों को पकड़ने के लिए और भी कड़ी कार्रवाई की योजना बनाई है. इस ऑपरेशन से मोकामा और पंडारक क्षेत्र में अपराधों पर काफी हद तक काबू पाया जा सकेगा.
“ये बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे. मौका रहते एसटीएफ, पंडारक और मोकामा थाना ने पहुंच कर घेराबंदी की. वहीं पुलिस से घिरता देख अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते फायरिंग की और दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.”-राकेश कुमार, एएसपी, बाढ़