
बिहार में एक बार फिर चली तबादला एक्सप्रेस, इतने शिक्षकों को मिले ‘मनचाहे’ स्कूल – BIHAR TEACHER TRANSFER
बिहार में शिक्षकों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि नीतीश सरकार ने लंबे इंतजार के बाद शिक्षकों का तबादला करने का फैसला लिया है.
पटना: बिहार के शिक्षकों का इंतजार अब खत्म हो रहा है. सरकार ने शिक्षकों के लिए ट्रांसफर की सुविधा बहाल कर दी है. पहले चरण में 51389 शिक्षकों का तबादला किया जा रहा है. सबसे पहले शिक्षकों को अरवल जिला आवंटित किया गया है. पोस्टिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. जल्द ही शिक्षक आवंटित स्कूल में योगदान देंगे.
261 शिक्षकों का अंतर जिला ट्रांसफर: शिक्षकों की लंबे समय से दूसरे जिलों में ट्रांसफर की मांग पर सरकार ने अंतर जिला ट्रांसफर की सुविधा भी बहाल कर दी है. समिति के फैसले के आधार पर प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने तबादले का आदेश जारी कर दिया है, जिसके तहत 261 शिक्षकों का अंतर जिला तबादला हुआ है.
10 मई आवंटित विद्यालय में करना होगा ज्वाइन: अंतर जिला तबादला शिक्षकों की इच्छा के अनुसार किया गया है. अंतरजिला स्थानांतरित संबंधित शिक्षकों को 10 मई तक आवंटित विद्यालय में ज्वाइन करना होगा. शिक्षकों को शिक्षा विभाग के पोर्टल पर दो शपथ पत्र भी भरने होंगे.
महिला शिक्षकों का पहले हो चुका है तबादला: इसके पहले शिक्षा विभाग की ओर से अप्रैल 2025 में 37 जिलों में 7,351 महिला शिक्षकों का तबादला किया गया था. ये शिक्षिकाएं ऐसी थी, जिन्होंने या तो सक्षमता परीक्षा पास की है या फिर पुराने वेतनमान पर बहाल हुई थी.
”कुल मिलाकर 1,90000 शिक्षकों के आवेदन तबादले के लिए आए हैं. विभाग के स्तर से स्क्रूटनी का कार्य किया जा रहा है. जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी”. सुनील कुमार, शिक्षा मंत्री
नीतीश सरकार ने शिक्षकों की मानी मांगे: बिहार के शिक्षक लंबे समय से तबादले की मांग कर रहे थे. अब नीतीश सरकार ने उनकी मांग मान ली है और चरणबद्ध तरीके से तबादले किए जा रहे हैं. सबसे पहले स्वास्थ्य आधार पर तबादले किए गए हैं. उसके बाद महिला शिक्षकों को तबादले का लाभ दिया जा रहा है और अब दूसरे शिक्षकों का तबादला भी किया जाएगा.