
रोहतास में चौकीदार के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आज मृतक के छोटे भाई का तिलक था.
रोहतास: बिहार के रोहतास में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है, जब बाइक सवार बेख़ौफ बदमाशों ने एक 29 साल के युवक की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं इलाके में हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई है.
रोहतास में युवक की गोली मारकर हत्या: बता दें कि बेखौफ अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब युवक अपने घर पर छोटे भाई की तिलक की तैयारी के बाद सो रहा था. तभी नकाबपोश बदमाश आ धमके और पहचान कर युवक को गोलियों से छलनी कर दिया. घटना चंदनपुरा थाना क्षेत्र की है.
“खेत को लेकर विवाद चल रहा था. सम्भवतः इसी विवाद में गोली मारकर हत्या की गई हो. फिलहाल यह जांच का मामला है. पुलिस प्रशासन से हमारी मांग है कि जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करें.”- पप्पू कुमार, मृतक का चचेरा भाई
छोटे भाई के तिलक से पहले बड़े भाई का मर्डर: मिली जानकारी के मुताबिक चोरकप गांव में चौकीदार के पुत्र की गोली मार का हत्या कर दी गई है. मृतक का नाम अभिनंदन पासवान था. बताया जाता है कि अभिनंदन पासवान के छोटे भाई का तिलक समारोह होना था. इसके लिए बीते रात दरवाजे पर सजावट का काम चल रहा था. इसी दौरान अभिनंदन पासवान अपने दरवाजे पर ही कुछ लोगों के साथ सो रहे थे. तभी बाइक सवार दो लोग पहुंचे और अभिनंदन पासवान की गोली मार का हत्या कर दी.
पुरानी रंजिश हत्या का कारण!: मृतक के पिता अवधेश पासवान तिलौथू थाना में चौकीदार हैं. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची और अभिनंदन के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लेकर पहुंची है. पुलिस के मुताबिक इस वारदात के पीछे कहीं ना कहीं पुरानी रंजिश है.
“सूबे में आए दिन दलितों की हत्या हो रही है. आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. बीती रात चौकीदार पुत्र की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.छोटे भाई का आज तिलक आने वाला है और बड़े भाई की हत्या हो गई. प्रशासन से अनुरोध करता हूं कि इस घटना में जो भी दोषी हैं, अविलंब उन्हें कठोर से कठोर सजा देने का काम करें. कोई दोषी बचना नहीं चाहिए.”- अमित पासवान, दलित नेता
“इलाके में युवक की गोली मार हत्या की सूचना मिली है. प्रथम दृष्टया यह आपसी रंजिश का मामला लगता है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी.”- किरण कुमार, एएसपी