
बिहार में बरसात थमेगी या फिर बनेगी कहर? मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट – BIHAR WEATHER UPDATE
बिहार में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है.
पटना: बिहार में सोमवार की शाम से शुरू हुई बारिश का दौर अब तक जारी है, जिससे अधिकांश जिलों में जनजीवन प्रभावित हो गया है. गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हुई इस बारिश से कुछ जगहों पर भारी जलजमाव और बिजली की समस्या उत्पन हो गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार हिमालय की तराई वाले क्षेत्रों में आज भी तेज बारिश की संभावना है, साथ ही वज्रपात और मेघगर्जन को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
तेज हवाओं और बारिश का कहर: पटना सहित कई जिलों में सोमवार की देर रात अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. चिलचिलाती गर्मी के बाद तेज हवाओं के साथ गरजते बादल और मूसलाधार बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई, जिससे कई जगह पेड़ गिरने की खबरें सामने आई है.
कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट: बीते रात पटना, गोपालगंज, सिवान, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, सारण, गया, मधेपुरा, सुपौल, भागलपुर सहित राज्य के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जिसका असर कल रात से लेकर आज सुबह 5 बजे तक देखने को मिला है.
कुछ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट: मौसम विभाग ने 6 मई यानि आज उत्तर बिहार के कुछ जिलों जैसे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सुपौल, सीतामढ़ी, शिवहर, अररिया और किशनगंज में येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना जारी की गई है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है.
बिहार कब बढ़ेगा तापमान: दक्षिण बिहार के जिलों में अब मौसम शुष्क बना रहेगा. यहां तेज धूप और तापमान में लगातार बढ़ोतरी की लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार, आज से लेकर अगले चार दिनों तक दिन के तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं रात के तापमान में भी 6 डिग्री सेल्सियस तक की इजाफा देखा जाएगा.
इन जिलों में हीटवेव की चेतावनी: बिहार के पश्चिमी जिले जैसे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, सारण, भोजपुर, बक्सर और सिवान में एक-दो दिनों के भीतर हीटवेव चलने की संभावना है. बीते 5 मई को डेहरी और गोपालगंज में सर्वाधिक तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे ये पता चलता है कि आने वाले दिनों में गर्मी और कहर बरसाने वाली है.