
नशे की लत बनी कलह की वजह, बेटे की पिटाई से घायल पिता की मौत
नालंदा: जिले के सिद्धेश्वर गांव में एक दर्दनाक पारिवारिक विवाद ने एक बुज़ुर्ग की जान ले ली। नशे और जुए की लत में डूबे बेटे ने पैसे के लिए विवाद करते हुए अपने ही पिता को पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के दौरान बुज़ुर्ग की मौत हो गई।
मृतक के समधी श्रीराम पंडित ने बताया कि दिवंगत के दो नाती हैं। छोटा बेटा अपनी मां के साथ मायके में रहता है, जबकि बड़ा बेटा दिवाकर माता-पिता के साथ गांव में रहता था। दिवाकर को शराब और जुए की गंभीर लत थी। इसी आदत के चलते वह बार-बार घरवालों से पैसे की मांग करता था। पैसे नहीं देने पर वह गाली-गलौज करता और कई बार मारपीट पर उतर आता था।
बीती रात भी पैसे की मांग को लेकर उसका अपने पिता से झगड़ा हुआ। जब पिता ने रुपये देने से इनकार किया, तो उसने बुरी तरह से पिटाई कर दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
आरोपी बेटा गिरफ्तार
पुलिस ने जानकारी दी कि मृतक के बेटे के खिलाफ पहले भी मारपीट की शिकायतें दर्ज हैं। उसने अपनी मां के साथ भी मारपीट की थी, जिससे तंग आकर उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन कर रही है।