
बीकानेर से PM मोदी की हुंकार: ‘जब सिंदूर बारूद बनता है तो दुश्मनों का अंजाम तय होता है’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर जिले के पलाना गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और देशवासियों को विकास के साथ सुरक्षा का संकल्प याद दिलाया। इस मौके पर उन्होंने ₹26,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
करणी माता का आशीर्वाद और विकास का संकल्प
भाषण की शुरुआत में पीएम मोदी ने करणी माता का आशीर्वाद लिया और कहा, “करणी माता के आशीर्वाद से विकसित भारत का संकल्प और मजबूत हो रहा है।” उन्होंने चूरू-सादुलपुर रेल लाइन की आधारशिला रखी और साथ ही कई रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं।
प्रमुख रेल परियोजनाएं जिनका उद्घाटन या शिलान्यास हुआ:
-
सूरतगढ़-फलोदी (336 किमी)
-
फुलेरा-डेगाना (109 किमी)
-
उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी)
-
फलोदी-जैसलमेर (157 किमी)
-
समदड़ी-बाड़मेर (129 किमी)
आतंकवादियों को चेतावनी
पीएम मोदी ने कहा, “22 अप्रैल को आतंकवादियों ने हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ा था। उन्होंने पहलगाम में गोलियां चलाई थीं, लेकिन उनका असर पूरे भारत के दिलों पर पड़ा। देश ने संकल्प लिया कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे। आज हम उस संकल्प पर खरे उतरे हैं। हमारी सेनाओं को खुली छूट दी गई और उन्होंने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।”
विकास कार्यों का भी दिया ब्योरा
प्रधानमंत्री ने कहा, “आज भारत के उत्तर में चिनाब ब्रिज, पूर्व में सेला टनल, असम का बोगीबील ब्रिज, पश्चिम में अटल सेतु और दक्षिण में पम्बन ब्रिज जैसे मेगाप्रोजेक्ट भारत की शक्ति का प्रतीक हैं। वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत ट्रेनें देश की गति और प्रगति को दर्शाती हैं।”