Home खास खबर “मैं वोट नहीं मांगता…” बिहार में प्रशांत किशोर ने PM मोदी और नीतीश कुमार को लेकर कही बड़ी बात

“मैं वोट नहीं मांगता…” बिहार में प्रशांत किशोर ने PM मोदी और नीतीश कुमार को लेकर कही बड़ी बात

3 second read
Comments Off on “मैं वोट नहीं मांगता…” बिहार में प्रशांत किशोर ने PM मोदी और नीतीश कुमार को लेकर कही बड़ी बात
0
11

“मैं वोट नहीं मांगता…” प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, मोदी-नीतीश पर साधा सीधा निशाना

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचलें तेज हो चुकी हैं। ऐसे में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) अपने बयानों से एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सारण में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव पर सीधा हमला बोला।

“मैं धोखा नहीं देना चाहता, इसलिए वोट नहीं मांगता”

प्रशांत किशोर ने कहा,

“मैं किसी से वोट नहीं मांगता क्योंकि मैं भी पहले के नेताओं की तरह आपको मीठी-मीठी बातें कर सकता हूं और बाद में धोखा दे सकता हूं। लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा। मैं आपको सिर्फ गरीबी से निकलने का रास्ता दिखा सकता हूं।”

उन्होंने कहा कि पिछले 40-50 सालों में जनता ने कांग्रेस, लालू यादव और अब मोदी-नीतीश को जिताया लेकिन बिहार के आम लोगों और खासकर बच्चों के भविष्य में कोई बदलाव नहीं आया।

3 साल की यात्रा, 5000 गांवों तक पहुंच

पीके ने बताया कि वे पिछले तीन वर्षों से बिहार में लगातार यात्रा कर रहे हैं, जिनमें दो साल की पैदल यात्रा शामिल है। अब तक वे 5000 से अधिक गांवों तक पहुंच चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि वे किसी से सत्ता के लिए वोट नहीं मांगते, बल्कि लोगों को सशक्त बनाने और उनका सोचने का तरीका बदलने के लिए निकले हैं।

“मोदी को जिताया, नीतीश को बैठाया, फिर भी बदलाव नहीं आया”

प्रशांत किशोर ने कहा,

“आपने 2014 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, नीतीश कुमार को कई बार मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन आपके बच्चों की शिक्षा और रोजगार की स्थिति आज भी जैसी थी वैसी ही बनी हुई है।”

जनता से अपील: अपने बच्चों के भविष्य को देखकर करें वोटिंग

उन्होंने कहा कि इस बार जनता भावनाओं या जाति के नाम पर नहीं, बल्कि अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर वोट करे। उन्होंने लोगों को चेताया कि यदि वे वही पुरानी गलतियाँ दोहराएंगे, तो बिहार का भविष्य वैसा ही रहेगा।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

दिल्ली से पटना अब सिर्फ 4 घंटे में! जानिए Delhi-Howrah Bullet Train रूट की पूरी जानकारी

🚄 अब दिल्ली से पटना सिर्फ 4 घंटे में भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना (Mumbai-Ahmedabad) …