Home खास खबर तेजस्वी यादव का सनसनीखेज आरोप: ‘भूंजा पार्टी’ रच रही है साजिश, नहीं चाहते निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री

तेजस्वी यादव का सनसनीखेज आरोप: ‘भूंजा पार्टी’ रच रही है साजिश, नहीं चाहते निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री

2 second read
Comments Off on तेजस्वी यादव का सनसनीखेज आरोप: ‘भूंजा पार्टी’ रच रही है साजिश, नहीं चाहते निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री
0
10
Tejashwi Yadav

पटना, बिहार — जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक आ रहा है, प्रदेश की राजनीति में बयानबाजी और सियासी खींचतान तेज़ हो गई है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक चौंकाने वाला बयान देकर सियासी हलकों में हलचल मचा दी है।

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब सक्रिय रूप से निर्णय नहीं ले पा रहे हैं, और इस स्थिति का लाभ उठाकर उनके आसपास मौजूद कुछ नेता — जिन्हें उन्होंने ‘भूंजा पार्टी’ कहा — नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को राजनीति में आने से रोकने की साजिश रच रहे हैं।

तेजस्वी ने कहा,
“मुख्यमंत्री अब अचेत अवस्था में हैं और निर्णय लेने की स्थिति में नहीं हैं। उनके इर्द-गिर्द बैठे भूंजा पार्टी के लोग अपना फायदा देख रहे हैं और नहीं चाहते कि निशांत कुमार राजनीति में आएं।”

यह पहली बार है जब किसी बड़े विपक्षी नेता ने निशांत कुमार को लेकर इतना खुला और बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी ने आगे कहा,
“निशांत राजनीति में आना चाहते हैं, लेकिन कुछ लोग उनके खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं ताकि उन्हें रोका जा सके और नीतीश कुमार को दबाया जा सके।”

तेजस्वी द्वारा बार-बार ‘भूंजा पार्टी’ शब्द के इस्तेमाल से राजनीतिक विश्लेषकों के बीच बहस छिड़ गई है। माना जा रहा है कि यह इशारा उन नेताओं की ओर है जो नीतीश कुमार के खास माने जाते हैं और जेडीयू के अंदरूनी फैसलों पर उनका दबदबा है।

इस बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि बिहार की राजनीति में अब न केवल विपक्ष और सत्ता पक्ष में बल्कि सत्ता पक्ष के अंदर भी एक संघर्ष शुरू हो चुका है, जो आगामी चुनावों में और गहराता नजर आ सकता है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…