
राजगीर, बिहार:
बिहार चुनाव 2025 की सरगर्मी के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष पर तीखे शब्दों में हमला किया है। राजगीर में हुए ‘बहुजन भीम संकल्प समागम’ के मंच से चिराग ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को उनके बयानों और इतिहास के आधार पर घेरते हुए अपनी पार्टी की लड़ाई को “सत्ता नहीं, बदलाव के लिए” बताया।
राहुल गांधी पर इमरजेंसी का वार
चिराग ने कहा:
“राहुल गांधी आज संविधान की बात करते हैं, लेकिन 1975 में उनके परिवार ने ही उस संविधान को कुचला था। ये वही लोग हैं जो उस वक्त यातनाएं देने वाले थे, और आज लोकतंत्र की बात कर रहे हैं।”
तेजस्वी यादव पर ‘जमीन घोटाला’ का तंज
तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए चिराग बोले:
“जो लोग नौकरी बांटने की बात करते हैं, वही ‘नौकरी के बदले जमीन’ जैसे घोटाले में शामिल रहे हैं। आज ये कलम दे रहे हैं, कल इसी से आपकी जमीन लिखवा लेंगे।”
“मैं बिहारियों की लड़ाई लड़ता हूं”
चिराग ने स्पष्ट किया कि उनका संघर्ष सिर्फ सत्ता पाने के लिए नहीं, बल्कि बिहारियों के सम्मान और अधिकार की लड़ाई है।
उन्होंने कहा कि:
“मैं न टूटूंगा, न झुकूंगा और डरूंगा तो कभी नहीं। मेरी पार्टी हर सीट पर चुनाव लड़ेगी, सड़क से संसद तक आवाज़ बुलंद करेगी।”
संविधान और आरक्षण पर कसम
आरक्षण और संविधान को लेकर विपक्ष के आरोपों पर जवाब देते हुए चिराग ने कहा:
“जो कह रहे हैं कि एनडीए संविधान खत्म करेगा — ये डर फैलाने की राजनीति है। जब तक मैं जिंदा हूं, संविधान और आरक्षण दोनों महफूज़ रहेंगे।”
243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान
चिराग पासवान ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी सभी 243 विधानसभा सीटों पर गठबंधन के साथ मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगी और जनता के मुद्दों को लेकर मैदान में डटेगी।
निष्कर्ष:
चिराग पासवान का यह बयान राजनीतिक आत्मविश्वास, विपक्ष की आलोचना और अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में LJP (रामविलास) एक स्वतंत्र और सशक्त भागीदार की भूमिका निभाने को तैयार दिख रही है।