Home पूर्णिया पूर्व विधायक बीमा भारती पर मारपीट और धमकी का आरोप, पति की दूसरी पत्नी ने दर्ज कराई पुलिस शिकायत

पूर्व विधायक बीमा भारती पर मारपीट और धमकी का आरोप, पति की दूसरी पत्नी ने दर्ज कराई पुलिस शिकायत

0 second read
Comments Off on पूर्व विधायक बीमा भारती पर मारपीट और धमकी का आरोप, पति की दूसरी पत्नी ने दर्ज कराई पुलिस शिकायत
0
44

र्णिया/रूपौली | राजनीतिक विवाद रिपोर्ट
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक बीमा भारती एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। इस बार मामला गंभीर आरोपों से जुड़ा है — जहां उनके पति अवधेश मंडल की दूसरी पत्नी, गुड़िया मंडल, ने मारपीट, जान से मारने की धमकी और मोबाइल छीनने की शिकायत भवानीपुर थाना में दर्ज कराई है।


🛻 थार गाड़ी की चाभी बना विवाद की वजह

गुड़िया मंडल के अनुसार, शनिवार शाम बीमा भारती अपने तीन समर्थकों संजय कुमार, पंकज कुमार और बिजली कुमार के साथ भवानीपुर वार्ड 9 स्थित उनके घर पहुँचीं और थार गाड़ी की चाभी मांगी। गुड़िया ने बताया कि चाभी उनके पति अवधेश मंडल के पास है, तो बीमा भारती भड़क गईं और अश्लील गालियाँ देने लगीं।

शिकायत में कहा गया है कि बीमा भारती ने राजनीतिक रसूख का हवाला देते हुए जान से मारने की धमकी दी, और उनके सहयोगियों ने जबरदस्ती मोबाइल फोन छीन लिया


🧾 पहले भी लगे हैं मारपीट के आरोप

गुड़िया मंडल ने यह भी कहा कि यह पहली बार नहीं है जब बीमा भारती ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले उनके सहयोगी अशोक शर्मा की बेटी गुड़िया शर्मा को भी बीमा भारती ने चप्पल से पीटा और जान से मारने की धमकी दी।

गुड़िया मंडल ने यह आरोप भी लगाया कि यह पूरी घटना रामचंद्र मंडल के इशारे पर रची गई, जिसकी आपराधिक गतिविधियों की पुलिस जांच होनी चाहिए


🗣️ बीमा भारती ने दी सफाई, कहा साजिश

मीडिया से बात करते हुए बीमा भारती ने कहा कि उन्होंने कोई मारपीट या धमकी नहीं दी, वे केवल अपनी थार गाड़ी लेने वहां गई थीं। उन्होंने यह भी कहा कि थाने के एसआई मनोज कुमार और पुलिस बल की मौजूदगी में वे वहां थीं, ऐसे में किसी गलत हरकत की बात ही नहीं उठती। उन्होंने इस पूरे मामले को राजनीतिक साजिश करार दिया और कहा कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश हो रही है


👮 पुलिस कर रही मामले की जांच

भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने पुष्टि की है कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है और जांच प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है।


🧾 मुख्य आरोप इस प्रकार हैं:

आरोप शिकायतकर्ता का दावा
मारपीट बीमा भारती ने गालियाँ दीं और हाथापाई की
धमकी जान से मारने की धमकी दी
मोबाइल छीनना सहयोगियों ने जबरन मोबाइल छीन लिया
पुराने विवाद पहले भी मारपीट की घटनाएँ हो चुकी हैं
Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

Tejashwi Yadav का आधी रात औचक निरीक्षण: Purnea Government Medical College and Hospital में गंदगी, संसाधनों की भारी कमी उजागर

Tejashwi Yadav का औचक निरीक्षण: Purnea Government Medical College and Hospital में बदहाल व…