
सहरसा | क्राइम डेस्क
सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिघिया गांव में दो अलग-अलग घटनाओं में मारपीट और लूटपाट की वारदातें सामने आई हैं। दोनों मामलों में पीड़ित पक्ष ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है और पुलिस जांच में जुट गई है।
💧 पानी लेने के दौरान महिला से मारपीट और लूटपाट
दिघिया गांव वार्ड नंबर 3 निवासी मो. मुनव्वर ने अपने पड़ोसी मो. सैनी और उनके परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित के अनुसार, उनके आंगन में लगा चापाकल है जहां उनका छोटा भाई और उसकी पत्नी मोमिना खातून पानी लेने गए थे। इसी दौरान पड़ोसी और उनके रिश्तेदारों ने घेरकर गाली-गलौज की और मोमिना खातून के साथ मारपीट की।
घटना के समय बीच-बचाव करने पहुंचे अन्य परिजनों के साथ भी झगड़ा और घर में घुसकर लूटपाट की गई। इस मामले में सदर थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
🍺 शराब के नशे में रंगदारी, मारपीट और लूटपाट का आरोप
दूसरी घटना दिघिया वार्ड नंबर 2 की है, जहां विशेश्वर राम के पुत्र अरुण राम ने अपने ही पड़ोसी अनिल राम (पुत्र: डोमी राम) पर आरोप लगाया है कि वह शराब के नशे में धुत होकर पहुंचे और जमीन की बाउंड्री हटाने के नाम पर ₹2 लाख की रंगदारी मांगी।
जब इसका विरोध किया गया तो अनिल राम ने मारपीट की और अपने परिजनों – सुनील राम, किशोर राम, डोमी राम आदि के साथ मिलकर घर में घुसकर लूटपाट की।
पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है।