Home मधेपुरा रजनी डबल मर्डर के विरोध में सीपीआई (एम) की प्रतिरोध सभा, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग तेज

रजनी डबल मर्डर के विरोध में सीपीआई (एम) की प्रतिरोध सभा, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग तेज

0 second read
Comments Off on रजनी डबल मर्डर के विरोध में सीपीआई (एम) की प्रतिरोध सभा, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग तेज
0
9
file 2025 07 27T15 01 04

मधेपुरा | संवाददाता
मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत रजनी स्थित प्रसादी चौक पर डबल मर्डर केस के विरोध में सीपीआई (एम) द्वारा रविवार को दोपहर प्रतिरोध सभा आयोजित की गई।
सभा की अध्यक्षता विजेंद्र दास ने की, जबकि संचालन कौशल सिंह राठौर ने किया।

इस दौरान वक्ताओं ने 2 जुलाई की रात को सब्जी विक्रेता दिनेश दास एवं उनकी पत्नी भलिया देवी की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की और कहा कि यह घटना सुनियोजित साजिश का हिस्सा है।


📢 क्या बोले वक्ता?

सभा में वक्ताओं ने कहा कि रजनी क्षेत्र में सिंलिंग वाली जमीन पर बड़ी संख्या में महादलित और आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं, जिन्हें सरकार द्वारा भूमि का पर्चा भी दिया गया है। इसके बावजूद भू-माफियाओं का एक सक्रिय गिरोह वहां कब्जा करना चाहता है।
वक्ताओं ने आरोप लगाया कि यह गिरोह पहले भी कई हत्याएं कर चुका है और राजेश हंसदा की हत्या भी इसी गैंग द्वारा की गई थी। अब तक उसके हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं।


⚖️ पुलिस पर गंभीर आरोप

वक्ताओं ने मधेपुरा पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाए और कहा कि प्रशासन की लापरवाही से हत्यारे गिरफ्त से बाहर हैं।
कांड संख्या 333/25 की निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा गया कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए।


💰 मुआवजा और न्याय की मांग

प्रतिरोध सभा में सीपीआई (एम) ने यह भी मांग की:

  • मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए।

  • झूठे मुकदमों में फंसाए गए निर्दोष लोगों को बरी किया जाए।


👥 सभा में मौजूद प्रमुख नेता:

रामपरी देवी, गणेश मानव, कमलेश्वरी साहू, गजेंद्र यादव, बैजनाथ यादव, अखिलेश कुमार, अनमोल यादव समेत कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…