Home अररिया फारबिसगंज में श्री-श्री बड़मां का 132वां जन्मोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया

फारबिसगंज में श्री-श्री बड़मां का 132वां जन्मोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया

3 second read
Comments Off on फारबिसगंज में श्री-श्री बड़मां का 132वां जन्मोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया
0
2

परमाराध्या श्री-श्री बड़मां का मनाया गया 132वां जन्मदिवस, सत्संग व भजन से गूंज उठा सत्संग केंद्र

फारबिसगंज (अररिया):
परमप्रेममयी श्री-श्री ठाकुर जी की लीलासंगिनी श्री-श्री बड़मां का 132वां जन्मोत्सव बुधवार को फारबिसगंज के श्री-श्री ठाकुर मंदिर सह सत्संग केंद्र में श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया।
इस भव्य कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भागीदारी रही।

सामूहिक प्रार्थना से हुई शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक प्रार्थना से हुई, इसके पश्चात विभिन्न धर्मग्रंथों का पाठ, सत्संग एवं नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया।

भक्तिमय भजनों से सजा मंच

सत्संग में भानुदा, विजय भगत, आयुष झा, कल्पना देवी, पूजा देवी एवं मोनिका भगत ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए, जिनसे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

जीवन चरित्र पर विशेष प्रकाश

श्री-श्री बड़मां के जीवन और शिक्षाओं पर पुनीत अग्रवाल और स्थानीय ऋत्विक समीरदा ने विशेष प्रकाश डाला, जिसमें उनके आध्यात्मिक योगदान और अनुशासनपूर्ण जीवनशैली का विवरण दिया गया।

उपस्थित रहे अनेक सत्संग प्रेमी

इस मौके पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:

  • समीर कुमार दे

  • विजयकांत झा

  • ब्रजेंद्न नारायण सिंह

  • हीरालाल दास

  • वीरेंद्र मंडल

  • राजाराम राय

  • ओम प्रकाश साह

  • कपिल केसरी, महेश साह, कामेश्वर शर्मा, रविन्दर शर्मा, किशन कुमार, विकास मेहता, बैद्यनाथ राय सहित अन्य सत्संग प्रेमी।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

क्यों इच्छा मृत्यु मांग रहे हैं बाहुबली विधायक रीतलाल यादव? पटना कोर्ट में की यह मांग

बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट में मांगी इच्छा मृत्यु, कहा- केस पर केस लादा जा रहा है…