
डीएम ने अधिकारियों को जारी किया सख्त निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
सुपौल:
जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी और आईटी असिस्टेंट को बिहार लोक सेवा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अधिसूचित सेवाओं का प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर कड़े दिशा-निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
क्या है मामला?
बिहार सरकार द्वारा अधिसूचित सेवाओं के तहत प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया को सशक्त और समयबद्ध बनाने को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इन्हीं के अनुपालन को लेकर यह बैठक आयोजित की गई थी।
बैठक में उपस्थित अधिकारी:
-
डीडीसी सारा अशरफ
-
एडीएम सच्चिदानंद सुमन
-
विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार कर्ण
-
जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी प्रवीण कुमार