
पटना, बिहार:
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासत गर्मा गई है। अब जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायकों पर आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने शिकंजा कस दिया है। JDU के परबत्ता से विधायक डॉ. संजीव कुमार, नरकटियागंज के फजले हक अंसारी और मनेर के मोनू कुमार को EOU ने नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया है।
क्या है मामला?
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वास मत के दौरान विधायकों की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया था। इसी मामले की जांच में EOU लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में पहली बार किसी मौजूदा विधायक को आधिकारिक रूप से नोटिस जारी किया गया है।
पहली बार मौजूदा विधायक को नोटिस
EOU का कहना है कि इससे पहले पूर्व विधायक बीमा भारती को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लेकिन इस बार पहली बार किसी सक्रिय विधायक को नोटिस दिया गया है, जो एक बड़ी बात मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि बीमा भारती से EOU अधिकारियों ने करीब 4 घंटे तक पूछताछ की थी।
तीन विधायक जांच के घेरे में
EOU के मुताबिक, तीनों विधायकों को इस मामले में कथित रूप से शामिल होने को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच प्रक्रिया जारी है। अब देखना यह होगा कि EOU की अगली कार्रवाई क्या होगी।
राजनीतिक सरगर्मी तेज
इस कार्रवाई से बिहार की राजनीति में खलबली मच गई है। विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और सत्तारूढ़ दल के विधायकों पर ही भ्रष्टाचार और खरीद-फरोख्त के आरोप लगना जेडीयू के लिए बड़ी चिंता का विषय बन सकता है।