
15 अगस्त से पहले वायरल हुआ निरहुआ का देशभक्ति गाना ‘माई हो ललनवा दे दा’, 35 मिलियन से ज्यादा व्यूज
Independence Day 2025 नज़दीक है और देशभर में तैयारियां जोरों पर हैं। इस मौके पर सोशल मीडिया पर भी देशभक्ति से जुड़े गानों और वीडियोज़ की बाढ़ आ गई है। इन्हीं में से एक भोजपुरी गाना इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है — ‘माई हो ललनवा दे दा’, जिसे सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया है।
इस गाने में निरहुआ एक भारतीय सैनिक के किरदार में नज़र आ रहे हैं, जो एक मां को उसके बेटे से मिलाने का वादा करते हैं और फिर पाकिस्तान के खिलाफ जंग लड़ने के लिए बॉर्डर की ओर निकल पड़ते हैं। भावुक कर देने वाले इस वीडियो में, सैनिकों की पत्नियों का दर्द भी दिखाया गया है, जब उनके पति देश की सेवा के लिए मैदान में उतरते हैं।
‘माई हो ललनवा दे दा’ को आलोक कुमार ने अपनी आवाज़ दी है, इसके बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं और म्यूजिक सजनीश मिश्रा ने तैयार किया है। यह गाना साल 2018 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज़ हुआ था, लेकिन आज भी इसकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है।
यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 35 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। Independence Day 2025 के जज़्बे के साथ लोग इसे बार-बार सुन और शेयर कर रहे हैं।