
मुंबई/न्यूयॉर्क – कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर हुए अटैक केस में अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई शुरू हो गई है। इस मामले में इंटरपोल की एंट्री हो चुकी है और अमेरिका में FBI ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य रणदीप मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी कपिल शर्मा के कनाडा स्थित ‘कैप्स कैफे’ पर हुई दो फायरिंग घटनाओं से जुड़ी जांच के दौरान हुई है।
अमेरिका में दबोचा गया कुख्यात अपराधी
सूत्रों के मुताबिक रणदीप मलिक एक कुख्यात अपराधी है और दिल्ली में हुए हाई-प्रोफाइल नादिर शाह मर्डर केस में वांटेड था। वह अमेरिका में रहते हुए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा था।
फिलहाल उससे यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE) पूछताछ कर रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि वह भारत में आतंक फैलाने और गिरोह में नए सदस्यों की भर्ती करने में शामिल था।
NIA भी कर रही थी तलाश
भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी रणदीप मलिक की लंबे समय से तलाश कर रही थी। माना जा रहा है कि उसकी गिरफ्तारी से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के भारत में छिपे कई गुर्गों की जानकारी मिल सकती है।
कपिल शर्मा को मिल चुकी थीं धमकियां
पिछले कुछ महीनों में कपिल शर्मा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिल चुकी थीं। धमकी के कुछ समय बाद ही उनके कैफे पर दो बार फायरिंग की गई। हालांकि, घटना के बाद कपिल शर्मा की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
इंटरपोल की एंट्री
अब इस मामले में इंटरपोल भी सक्रिय हो गई है और भारतीय एजेंसियों के साथ मिलकर केस की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस केस में भारत में भी कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।