Home मधेपुरा चौसा में बाढ़ का कहर: 25 हजार लोग प्रभावित, दो दर्जन से अधिक गांव जलमग्न

चौसा में बाढ़ का कहर: 25 हजार लोग प्रभावित, दो दर्जन से अधिक गांव जलमग्न

1 second read
Comments Off on चौसा में बाढ़ का कहर: 25 हजार लोग प्रभावित, दो दर्जन से अधिक गांव जलमग्न
0
10
madhepura

चौसा. कोसी नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर से चौसा प्रखंड के आठ पंचायतों के दो दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं

जिससे करीब 25 हजार की आबादी प्रभावित है। बाढ़ के पानी के कारण कई स्कूलों में पठन-पाठन ठप हो गया है, जबकि दो दर्जन से अधिक परिवार पुल-पुलिया पर मवेशी लेकर शरणस्थली बनाये हुए हैं।

फुलौत पूर्वी पंचायत के बड़ीखाल, बरबिगिही पिहोरा बासा, मोरसंडा पंचायत के अमनी करेलिया, मुसहरी, जपती टोला, कदवा टोला, रामचरण टोला, लौआलगान पूर्वी पंचायत के बुटनी धार, पोद्दार जी धार, महंत बाबा धार और मुसहरी धार में पानी फैल गया है। ग्रामीणों का कहना है कि नदी में जिस रफ्तार से पानी बढ़ रहा है, पूरा इलाका जल्द ही जलमग्न हो जायेगा।

फुलौत पश्चिमी पंचायत के तीयर टोला के दो दर्जन से अधिक परिवार पुलिया को अपना आशियाना बनाकर रह रहे हैं। बाढ़ से प्रभावित परिवार और जनप्रतिनिधि ने जिला पदाधिकारी से तत्काल राहत सामग्री और मवेशी चारा उपलब्ध कराने की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं हो पायी है।

धूमावती स्थान से एनएच 106 तक ग्रामीण सड़क पर एक से दो फीट पानी बहने से आवागमन बाधित हो गया है। पशुपालक चारे की किल्लत को देखते हुए मवेशियों को उच्च स्थान की ओर पलायन कर रहे हैं। वहीं मोरसंडा के रामचरण टोला में मुखिया द्वारा नाव की मांग की गयी, लेकिन देने से इंकार कर दिया गया।

अंचलाधिकारी शशिकांत यादव ने बताया कि बाढ़ से संबंधित हर प्रकार की रिपोर्ट जिला भेजी जा रही है। वरीय अधिकारी के आदेशानुसार ही नाव या अन्य सहायता बाढ़ प्रभावित परिवारों को उपलब्ध करायी जाएगी।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…