
पूर्णिया:
उत्पाद विभाग की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्णिया जिले में एक ऑटो से 84.420 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान ऑटो चालक सरवन कुमार (मथोर, डगरूआ थाना क्षेत्र) और पवन कुमार पोद्दार (डगरूआ बाजार निवासी) के रूप में हुई है।
सहायक आयुक्त उत्पाद नीरज रंजन ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से ऑटो में विदेशी शराब लेकर तस्कर बनमनखी जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने पंचमुखी मंदिर के पास चेकिंग अभियान चलाया और ऑटो को रोका। तलाशी लेने पर विभिन्न ब्रांड की कुल 84.420 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।
दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि शराब तस्करी मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।