
अररिया:
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिला की प्राचीर से दिए अपने 103 मिनट के भाषण में देश को अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार (Next Generation GST Reforms) की सौगात दी। इस घोषणा के बाद अररिया सहित पूरे देश में व्यापारी वर्ग में खुशी की लहर दौड़ गई है।
जीएसटी प्रैक्टिशनर मो. दानिश ने अररिया के व्यापारियों की ओर से प्रधानमंत्री को साधुवाद दिया और कहा कि यह सुधार करोड़ों आम नागरिकों व कारोबारियों के लिए ऐतिहासिक कदम है। लंबे समय से व्यापारी वर्ग यह मांग कर रहा था कि जीएसटी व्यवस्था और सरल बने।
मो. दानिश ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अब केवल दो मानक स्लैब लागू करने और कंपनसेशन सेस को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। यह न सिर्फ आम आदमी को राहत देगा बल्कि कारोबारियों पर टैक्स अनुपालन का बोझ भी कम करेगा।
उन्होंने बताया कि इन सुधारों से रोजमर्रा की जरूरी चीजें सस्ती होंगी, कर प्रणाली पारदर्शी और सरल बनेगी, और देश की अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा का संचार होगा। यह कदम जीवन और व्यापार दोनों को आसान बनाने में योगदान देगा और विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
व्यापारियों ने प्रधानमंत्री के इस दूरदर्शी और जनता-हितैषी निर्णय की सराहना की है।