
तेजस्वी के ‘खैनी-चूना’ बयान पर गरजी BJP, कहा – खुद घोटालों से रगड़े हुए हैं, जनता देगी करारा जवाब
रोहतास: बिहार की राजनीति में इस समय “खैनी-चूना” बयान को लेकर जबरदस्त घमासान मचा हुआ है। राजद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि “पीएम मोदी बिहार की जनता को चूना लगाते हैं।” उनके इस बयान ने चुनावी सरगर्मी को और बढ़ा दिया है।
बीजेपी का पलटवार
तेजस्वी के बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा –
“मोदी जी को कोई खैनी-चूना समझने की भूल न करे। वे मोदी हैं, किसी के रगड़ने की चीज नहीं। असल में तेजस्वी यादव और राजद ही घोटालों में रगड़े हुए हैं। बिहार की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में राजद को चूना लगाकर सबक सिखाएगी।”
राजद पर पुराने आरोपों की याद
शाहनवाज हुसैन ने पुराने घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि –
-
राजद ने जनता को बार-बार धोखा दिया।
-
कभी लाठी में तेल पिलावन रैली, कभी चारा घोटाला, तो कभी लैंड फॉर जॉब स्कैम।
उन्होंने तंज कसा कि “जनता अब भावनात्मक नारों में नहीं फंसने वाली है, बल्कि राजद को उसके पुराने पापों का हिसाब चुनाव में देगी।”
लालू यादव पर भी कटाक्ष
सभा में लालू प्रसाद यादव ने चुटीले अंदाज में भीड़ को हंसाने की कोशिश की और कहा –
“लागल लागल झुलनिया में धक्का, बलम कलकत्ता पहुंच गए।”
लेकिन बीजेपी ने इस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अब जनता को “हंसी-मजाक” से नहीं बहकाया जा सकता।
चुनावी मौसम में गरमा रही सियासत
रोहतास में राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा और तेजस्वी के विवादित बयान के बाद बीजेपी का तीखा हमला साफ कर रहा है कि जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आएंगे, बिहार की सियासत और भी गर्माती जाएगी।