
त्रिवेणीगंज। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 स्थित मध्य विद्यालय डपरखा प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय स्व. अमरेंद्र यादव मेमोरियल अनुमंडल स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार समापन सोमवार की शाम हुआ।
फाइनल मुकाबला मधुबनी और पुरीख सहरसा की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें मधुबनी की टीम ने कड़ा संघर्ष करते हुए सहरसा को 2–1 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
शुरुआत से ही मैदान पर दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया। पहले हाफ में दोनों टीमों ने एक-एक गोल दागकर स्कोर बराबर कर लिया। मैच के अंतिम क्षणों में मधुबनी के खिलाड़ियों ने शानदार तालमेल और तेज आक्रमण से दूसरा गोल किया और जीत पक्की कर ली।
मैदान पर मौजूद बड़ी संख्या में दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था। हर गोल पर तालियों और जयकारों से पूरा माहौल गूंज उठा।
टूर्नामेंट का उद्घाटन राजद जिलाध्यक्ष संतोष सरदार, समाजसेवी राजेंद्र यादव, पैक्स अध्यक्ष अश्विनी कुमार उर्फ डब्लू, ई विजय कुमार, सानू यादव, नवीन कुमार उर्फ बोआ और त्रिलोक कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
मैच के निर्णायक की भूमिका पूर्व प्रखंड प्रमुख छोटेलाल यादव और धीरेंद्र यादव उर्फ भूषण ने निभाई, जबकि कमेंट्री शैलेंद्र यादव और प्रद्युम्न कुमार ने की।
समापन समारोह में विजेता मधुबनी टीम और उपविजेता सहरसा टीम को ट्रॉफी व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही खिलाड़ियों को बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट गोलर और बेस्ट डिफेंडर की ट्रॉफी भी दी गई।
आयोजक सानू यादव और रानू कुमार ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी तीन दिवसीय टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया। आने वाले वर्षों में इस प्रतियोगिता को और बड़े स्तर पर आयोजित करने की योजना है।
अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों की छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच मिलता है और युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है।
टूर्नामेंट को सफल बनाने में रवि स्टार, मिनकेश कुमार, त्रिलोक कुमार, सानू कुमार, शैशव कुमार, ईश्वर प्रकाश, देवगन कुमार, आदित्य, ज्योतिष, राजीव, मुकेश, गणेश, बबलू, पिंकू, चिक्कू समेत कई लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।