Home अररिया वोटर अधिकार यात्रा का 8वां दिन, पूर्णिया से अररिया पहुंचेगा राहुल-तेजस्वी का काफिला

वोटर अधिकार यात्रा का 8वां दिन, पूर्णिया से अररिया पहुंचेगा राहुल-तेजस्वी का काफिला

2 second read
Comments Off on वोटर अधिकार यात्रा का 8वां दिन, पूर्णिया से अररिया पहुंचेगा राहुल-तेजस्वी का काफिला
0
6

वोटर अधिकार यात्रा का 8वां दिन, पूर्णिया से अररिया पहुंचेगा राहुल-तेजस्वी का काफिला

पूर्णिया: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में निकली महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा आज 24 अगस्त को अपने 8वें दिन पर है। यह यात्रा पूर्णिया के खुश्कीबाग से शुरू होकर अररिया और नरपतगंज तक जाएगी। सीमांचल के इन इलाकों में बड़ी संख्या में लोग यात्रा से जुड़ रहे हैं, जिससे महागठबंधन को राजनीतिक ऊर्जा मिल रही है।

एनडीए ने भी तेज की चुनावी तैयारियां

वहीं, महागठबंधन की इस यात्रा के बीच एनडीए ने भी अपनी चुनावी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है। 23 अगस्त से एनडीए का विधानसभा सम्मेलन शुरू हो चुका है, जो 24 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान अलग-अलग विधानसभाओं में कार्यक्रम आयोजित कर जनता से संवाद साधा जाएगा।

ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

यात्रा को देखते हुए पूर्णिया प्रशासन ने ट्रैफिक में अस्थायी बदलाव किया है। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिसके मुताबिक:

  • महेंद्रपुर-चांदपुर रोड और गुंडा चौक-बीरपुर रोड पर सुबह 6 से 9 बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

  • जीरो माइल से खुश्कीबाग होते हुए लाइन बाजार तक व्यावसायिक मालवाहक वाहनों पर सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक रोक रहेगी।

  • राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 131 ए पर भी पूर्णिया जिला सीमा के भीतर सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा।

यात्रा का महत्व

महागठबंधन इस यात्रा के ज़रिए जनता को यह संदेश देना चाहता है कि बीजेपी और चुनाव आयोग ने कथित तौर पर बिहार और देश में वोट चोरी की है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोगों को लोकतंत्र और वोट के अधिकार के लिए जागरूक कर रहे हैं।

निष्कर्ष

वोटर अधिकार यात्रा का 8वां दिन सीमांचल के लिए बेहद अहम है। जहां महागठबंधन अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहा है, वहीं एनडीए अपने सम्मेलन के ज़रिए जनता को साधने की रणनीति में जुटा है। आने वाले दिनों में यह जंग और तेज होती दिख रही है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

पिस्टल लेकर मेले में घूम रहा था कुख्यात, पुलिस ने रॉबिन यादव को किया गिरफ्तार

अररिया: बिहार के अररिया जिले की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। भरगामा थाना पुलिस ने ब…