
रोहतास (बिहार):
बिहार के रोहतास जिले में अपराधियों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है। शिवसागर थाना क्षेत्र के चंदवा गांव में बाइक सवार तीन बदमाशों ने खेत से लौट रहे ग्रामीणों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में जोखन साह की मौत हो गई, जबकि कमलेश पासवान और अनिल गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों ने दबोचे अपराधी
फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दो अपराधियों को पकड़ लिया। भीड़ ने उनकी जमकर पिटाई की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
घटनास्थल से बाइक बरामद
पुलिस ने मौके से अपराधियों की बाइक बरामद की है। अधिकारियों का कहना है कि वारदात पुरानी रंजिश के चलते की गई हो सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाया खौफनाक मंजर
स्थानीय लोगों ने बताया कि खेत से लौटते वक्त अचानक बाइक पर आए बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पहले कमलेश पासवान को गोली लगी, इसके बाद बीच-बचाव करने आए जोखन साह को सीने में गोली मार दी गई, जिससे उनकी मौत हो गई।
पुलिस की सख्त कार्रवाई का भरोसा
एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाई और अपराधियों को पकड़ लिया। फिलहाल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।