Home खास खबर आतंकी अलर्ट के बीच छपरा में गिरा रहस्यमयी बैलून, हड़कंप मचा; पुलिस ने बताया सच

आतंकी अलर्ट के बीच छपरा में गिरा रहस्यमयी बैलून, हड़कंप मचा; पुलिस ने बताया सच

0 second read
Comments Off on आतंकी अलर्ट के बीच छपरा में गिरा रहस्यमयी बैलून, हड़कंप मचा; पुलिस ने बताया सच
0
6

सारण (बिहार): बिहार में आतंकी अलर्ट के बीच छपरा जिले में सोमवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब आसमान से एक रहस्यमयी बैलून गिरा। कोपा थाना क्षेत्र के लोगों ने पहले इसे किसी पैराशूट की तरह देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की सतर्कता

सूचना मिलते ही कोपा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बैलून को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। इस घटना के बाद लोगों में डर और उत्सुकता का माहौल बन गया। बाद में पता चला कि इलाके में एक नहीं, बल्कि दो बैलून गिरे थे। दूसरा बैलून पियानो गांव के नहर किनारे मिला।

राहुल गांधी की तस्वीर वाला बैलून

पास जाकर देखने पर यह स्पष्ट हुआ कि यह कोई पैराशूट नहीं बल्कि हॉट एयर बैलून था, जिस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर छपी हुई थी। जांच के बाद पुलिस ने पुष्टि की कि यह प्रचार का बैलून था, जो हवा के दबाव या तकनीकी वजह से नीचे गिर गया।

सारण एसएसपी और कोपा थाना प्रभारी ने कहा:
“यह सिर्फ प्रचार का बैलून है। जांच में स्पष्ट हो गया कि किसी तरह का खतरा नहीं है। लोगों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें।”

अफवाहों से सावधान रहने की अपील

पुलिस ने चेतावनी दी है कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लोगों से कहा गया कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

आतंकी अलर्ट की पृष्ठभूमि

गौरतलब है कि हाल ही में बिहार पुलिस मुख्यालय ने आतंकी घुसपैठ की आशंका को लेकर अलर्ट जारी किया था। 28 अगस्त को खबर आई थी कि नेपाल के रास्ते तीन आतंकी बिहार में घुसे हैं। हालांकि, बाद की जांच में यह साफ हो गया कि वे आतंकी नेपाल से सीधे मलेशिया चले गए थे और बिहार में उनके आने की बात गलत निकली।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पिस्टल लेकर मेले में घूम रहा था कुख्यात, पुलिस ने रॉबिन यादव को किया गिरफ्तार

अररिया: बिहार के अररिया जिले की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। भरगामा थाना पुलिस ने ब…