
पटना: बिहार में 4 सितंबर को बीजेपी द्वारा बुलाए गए बिहार बंद पर सियासी घमासान तेज हो गया है। आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बंद की असफलता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर तीखा हमला बोला। तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आम जनता से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया और कटाक्ष किया कि “बीजेपी एक वार्ड तक बंद नहीं करा पाई।”
तेजस्वी यादव का कटाक्ष
-
तेजस्वी ने लिखा, “वाह मोदी जी, वाह! काश बिहार बंद के लिए भी भाड़े पर लोग बुला लेते जैसे रैली में बुलाते हैं। भाजपाई गुंडों ने महिलाओं, छात्राओं, बुज़ुर्गों और यहां तक कि शहीद परिजनों तक से दुर्व्यवहार किया। एम्बुलेंस रोकी गई, बच्चों को स्कूल जाने से रोका गया, लेकिन फिर भी एक वार्ड तक बंद नहीं हो पाया। धिक्कार है!”
-
उन्होंने आगे प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि, “गुजरात के रहने वाले मोदी जी ने वोट की खेती के लिए बिहारियों को परेशान किया। अब उन्हें और बेहतर स्क्रिप्ट के साथ आंसू बहाने होंगे।”
लालू यादव का व्यंग्य
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी एक कार्टून शेयर करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा और लिखा:
“ऐ मोदी जी, विक्ट्री चाहिए बिहार से और फैक्ट्री दीजिएगा गुजरात में? ये गुजराती फ़ॉर्मूला बिहार में नहीं चलेगा।”
जेडीयू का पलटवार
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा:
“तेजस्वी यादव राजनीति में भी सुपर फ्लॉप हैं। यह मामला मां-बहन के सम्मान का है। बंद प्रतीकात्मक था, लेकिन इसमें किसी भी तरह का गलत व्यवहार निंदनीय है।”
पृष्ठभूमि
-
बिहार बीजेपी ने 4 सितंबर को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में बिहार बंद का आह्वान किया था।
-
हालांकि, कई जगहों पर बंद का असर फीका रहा और विपक्ष ने इसे बीजेपी की असफलता करार दिया।
-
विधानसभा चुनाव नज़दीक आने के कारण यह मुद्दा सियासी रंग लेता जा रहा है।