Home मनोरंजन Anjali Raghav Controversy: पवन सिंह संग विवाद पर अंजलि राघव बोलीं- अब अपनाऊंगी कानूनी रास्ता

Anjali Raghav Controversy: पवन सिंह संग विवाद पर अंजलि राघव बोलीं- अब अपनाऊंगी कानूनी रास्ता

1 second read
Comments Off on Anjali Raghav Controversy: पवन सिंह संग विवाद पर अंजलि राघव बोलीं- अब अपनाऊंगी कानूनी रास्ता
0
22
anjali raghav openly said i will take legal route on dispute with pawan singh 2025

मनोरंजन डेस्क: हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव और भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का विवाद अब और तूल पकड़ता जा रहा है। एक सॉन्ग प्रमोशन इवेंट के दौरान पवन सिंह का अंजलि की कमर पर हाथ रखने वाला वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद सोशल मीडिया पर पवन सिंह की काफी आलोचना हुई और उन्होंने माफी भी मांगी। हालांकि, अंजलि का कहना है कि मामला यहीं खत्म नहीं हुआ और अब वे कानूनी कदम उठाने जा रही हैं।

पवन सिंह की PR टीम पर आरोप

अंजलि राघव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पवन सिंह की PR टीम उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि उनके डायरेक्टर ने मैसेज कर उनसे वीडियो डिलीट करने की बात कही और धमकाने जैसा व्यवहार किया।

पर्सनल माफी नहीं मिली

अंजलि ने साफ कहा कि पवन सिंह ने व्यक्तिगत तौर पर माफी नहीं मांगी। साथ ही उनके फैन पेज से गंदी पोस्ट, मीम्स और ट्रोलिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह सब उनकी इमेज खराब करने की साजिश है।

भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे भोजपुरी इंडस्ट्री में आगे काम करेंगी, तो अंजलि ने कहा:
नहीं, पूरी इंडस्ट्री खराब नहीं है लेकिन यहां के कुछ लोगों की सोच बेहद घटिया है।
उन्होंने साफ किया कि ट्रोलिंग और गलत अफवाहों के कारण उनका भोजपुरी इंडस्ट्री में दोबारा काम करने का मन नहीं है।

कानूनी कार्रवाई

अंजलि ने कहा कि सोशल मीडिया पर उन्हें ‘पोर्न स्टार’ कहकर ट्रोल किया जा रहा है, अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है और अब मानहानि का केस भी करने जा रही हैं।

उनका कहना है, “मेरी इमेज खराब करके उनकी सुधर जाएगी क्या? ये सब बर्दाश्त से बाहर है। मैं अब कानूनी रास्ता अपनाऊंगी।”

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मनोरंजन
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…