Home टेक्नोलॉजी iPhone को टक्कर देंगे ट्रंप, लॉन्च किया अपना T1 मोबाइल – जानें खासियतें

iPhone को टक्कर देंगे ट्रंप, लॉन्च किया अपना T1 मोबाइल – जानें खासियतें

29 second read
Comments Off on iPhone को टक्कर देंगे ट्रंप, लॉन्च किया अपना T1 मोबाइल – जानें खासियतें
0
14

टेक डेस्क: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ा कदम उठाते हुए अपना Trump Mobile T1 लॉन्च कर दिया है। इसे सीधे तौर पर iPhone और Google Pixel जैसे दिग्गज स्मार्टफोन्स को चुनौती देने के लिए लाया गया है।

🇺🇸 ‘Made in USA’ कार्ड

Trump T1 की सबसे खास बात यह है कि यह पूरी तरह से अमेरिका में निर्मित होगा। ट्रंप लंबे समय से Apple और Samsung जैसी कंपनियों से अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने की अपील करते रहे हैं। अब वे खुद इस विचार को हकीकत में बदल रहे हैं।

Trump T1 Mobile: दमदार फीचर्स

  • 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले (120Hz रिफ्रेश रेट)

  • ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

    • 50MP मेन लेंस

    • 2MP डेप्थ सेंसर

    • 2MP मैक्रो कैमरा

  • 16MP फ्रंट कैमरा

  • 5000mAh बैटरी (फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ)

  • Android 15, 12GB RAM, 256GB स्टोरेज

  • सिक्योरिटी: फिंगरप्रिंट स्कैनर और AI बेस्ड फेस अनलॉक

कीमत और प्लान

Trump T1 को प्रीमियम सेगमेंट में रखा गया है, लेकिन इसकी कीमत केवल 499 डॉलर (लगभग ₹42,800) रखी गई है।
साथ ही EMI पर 100 डॉलर डाउन पेमेंट देकर इसे खरीदा जा सकता है।

इसके साथ एक खास Trump Mobile Plan भी लॉन्च हुआ है –

  • कीमत: $47.45 (लगभग ₹4,080/माह)

  • अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और SMS

  • टेली हेल्थ और रोडसाइड असिस्टेंस सर्विस

  • 100+ देशों में फ्री इंटरनेशनल कॉलिंग

Apple और Google को चुनौती

Trump T1 की एंट्री से अमेरिकी स्मार्टफोन मार्केट में हलचल मच गई है। कम कीमत, दमदार फीचर्स और Made in USA टैग इसे iPhone और Pixel का कड़ा प्रतिद्वंदी बना सकता है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In टेक्नोलॉजी
Comments are closed.

Check Also

पिस्टल लेकर मेले में घूम रहा था कुख्यात, पुलिस ने रॉबिन यादव को किया गिरफ्तार

अररिया: बिहार के अररिया जिले की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। भरगामा थाना पुलिस ने ब…