
अररिया (बिहार): रानीगंज पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी कार से 247 ग्राम स्मैक बरामद किया है। पुलिस ने मौके से पूर्णिया जिले के चंपानगर वार्ड-9 निवासी अजय कुमार साह और अमित कुमार विश्वास को गिरफ्तार किया। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई गई है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
रानीगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि कार संख्या बीआर 11 बीक्यू 7540 से स्मैक की बड़ी खेप फारबिसगंज की ओर जा रही है। सूचना के आधार पर एसडीपीओ सुशील कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई और सरसी-फारबिसगंज मार्ग (एसएच 327 ई) पर वाहन चेकिंग शुरू की गई।
जांच के दौरान कार को रोका गया और तलाशी लेने पर 247 ग्राम स्मैक बरामद हुआ।
तस्करों पर NDPS एक्ट के तहत केस
एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि गिरफ्तार दोनों तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बरामद खेप के फॉरवार्ड और बैकवर्ड लिंक की जांच की जा रही है। पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि अजय कुमार साह पर पहले से ही चंपानगर थाना में एक मामला दर्ज है।
छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी
छापेमारी टीम में रानीगंज थानाध्यक्ष राजीव रंजन, पुअनि सुरेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।
👉 ताज़ा अपडेट्स और बिहार न्यूज़ के लिए विज़िट करें: Seemanchal Live