
मधेपुरा: पुलिस ने बुधवार को सदर अनुमंडल क्षेत्र के मठाही ओपी परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए 1175 लीटर देसी और विदेशी शराब नष्ट कर दिया।
यह कार्रवाई दारोगा विनेश सिंह के नेतृत्व में अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी सह दंडाधिकारी शिल्पी कुमारी और उत्पाद इंस्पेक्टर बबलू कुमार की देखरेख में की गई।
सात थानों से जब्त शराब नष्ट
जानकारी के अनुसार, सदर अनुमंडल के सात थानों में दर्ज 20 अलग-अलग कांडों से जब्त शराब को नष्ट किया गया। इसमें:
-
942 लीटर विदेशी शराब
-
233 लीटर देसी शराब शामिल थी।
दारोगा विनेश सिंह ने बताया कि यह शराब विभिन्न छापेमारी अभियानों और सघन तलाशी के दौरान बरामद की गई थी।
शराबबंदी कानून के तहत कार्रवाई
मौके पर मौजूद दंडाधिकारी शिल्पी कुमारी ने कहा कि यह कार्रवाई शराब की अवैध भंडारण, परिवहन और तस्करी के खिलाफ की गई।
उन्होंने बताया कि शराबबंदी कानून के तहत जब्त शराब को नष्ट करना एक अनिवार्य प्रक्रिया है।
उत्पाद इंस्पेक्टर बबलू कुमार ने कहा कि बिहार सरकार की शराबबंदी नीति को मजबूती देने और समाज को शराबमुक्त बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
👉 ताज़ा क्राइम और बिहार अपडेट्स के लिए विज़िट करें: Seemanchal Live