
नरपतगंज (अररिया): बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष राजस्व महाअभियान के तहत नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने आवेदन जमा किए।
सीएससी की अहम भूमिका
इस अभियान में कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) की विशेष भूमिका है। नरपतगंज प्रखंड में कुल 45 सीएससी ऑपरेटर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।
प्रखंड प्रवेक्षक प्रवीण कुमार भारती ने बताया कि हर दिन दो पंचायतों में शिविर लगाए जा रहे हैं, जहां हजारों लोग आवेदन जमा कर रहे हैं।
अब तक प्राप्त आवेदन
नरपतगंज ब्लॉक परिसर में आयोजित शिविर में अब तक 636 आवेदन मिले हैं, जिनमें:
-
498 आवेदन सुधार के लिए
-
123 आवेदन नया ऑनलाइन के लिए
-
15 आवेदन बंटवारा के लिए दर्ज किए गए।
वहीं, नाथपुर पंचायत में आयोजित शिविर में कुल 524 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 452 सुधार, 54 नया ऑनलाइन और 20 बंटवारा से जुड़े हैं।
20 सितंबर तक चलेगा अभियान
अभियान 20 सितंबर तक चलेगा। इस अवधि में हर पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर राजस्व संबंधी मामलों का निपटारा किया जाएगा। अधिकारियों का मानना है कि इस अभियान से आम लोगों को भूमि संबंधी कार्यों में बड़ी राहत मिलेगी।
👉 सरकारी योजनाओं और बिहार अपडेट्स के लिए विज़िट करें: Seemanchal Live