
अररिया: बिहार के अररिया जिले की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। भरगामा थाना पुलिस ने बुधवार को अनंत पूजा मेले में छापामारी कर कुख्यात अपराधी रॉबिन यादव को गिरफ्तार कर लिया। उस पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
छापामारी में एक गिरफ्तार, साथी फरार
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी मेले में मौजूद हैं। इसके बाद थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई।
टीम ने छापामारी की, जहां रॉबिन यादव को दबोच लिया गया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।
गिरफ्तार रॉबिन यादव रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा गांव का निवासी है।
पिस्टल और कारतूस बरामद
पुलिस ने रॉबिन की तलाशी ली तो उसकी कमर से लोडेड पिस्टल, मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस मिले।
उसकी जेब से भी एक और मैगजीन बरामद हुआ, जिसमें दो कारतूस थे।
पुलिस ने वह बाइक भी जब्त कर ली, जिस पर रॉबिन अपने साथियों के साथ मेले में आया था।
कई आपराधिक मामलों में आरोपी
एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि रॉबिन यादव पर अररिया जिले के रानीगंज, भरगामा और अन्य थानों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
वह डेढ़ माह पहले जेल से छूटा था और फिर से किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा था।
न्यायिक हिरासत में भेजा गया
पूछताछ के बाद पुलिस ने रॉबिन यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। भरगामा थाने में उसके खिलाफ नया मामला दर्ज किया गया।
एसपी ने बताया कि इस ऑपरेशन को स्थानीय लोगों के सहयोग से अंजाम दिया गया और आगे भी अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
👉 क्राइम और बिहार पुलिस अपडेट्स के लिए विज़िट करें: Seemanchal Live